ambala coverage news : भारत विकास परिषद नगर शाखा ने आयोजित किया दूसरा दाँत जाँच शिविर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  भारत विकास परिषद नगर शाखा ने प्रधान सी ए नरेश मित्तल की अध्यक्षता मे और आर एन मित्तल के सुनियोजन मे दूसरा दाँत जाँच शिविर ए एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य चौक अम्बाला शहर अंबाला शहर मे आयोजित किया इस अवसर पर विख्यात दाँत चिकित्सक डॉ सौरभ गुप्ता और डॉ पूनम कश्यप ने अपनी सेवाएं दी और 200 बच्चो के दाँत जाँच किये। संयोजक आर एन मित्तल ने बताया कि परिषद अगले कुछ महीनों मे कुल 10 दांत जाँच शिविर विभिन्न स्कूलों मे आयोजित करेंगी। परिषद का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपने दांतो को साफ रखने और सही ढंग से ब्रश करने के लिये प्रेरित करना हैँ। प्रधान डॉ नरेश मित्तल ने बताया कि समाज सेवा के प्रति समर्पित भारत विकास परिषद जरुरमंद लोगो के लिये विख्यात डॉ पी डी गुप्ता MD मेडिसन का स्वास्थ्य जाँच कैंप सेक्टर 10 के वैष्णो देवी मंदिर मे आयोजित करेंगी साथ ही इस कैंप मे शुगर और रक्त चाप की भी मुफ्त जाँच की जाएगी। परिषद के लैब संयोजक राम कुमार ने बताया कि परिषद के सदस्यो और उनके परिवार के सदस्यो के मध्य पॉजिटिव सोच को बढ़ावा देने के लिये एक संस्कार शिविर का आयोजन भी रविवार को परिषद भवन मे किया जा रहा हैँ।

ambala coverage news : विश्व हास्य दिवस पर हो हो हा हा हा…के ठहाकों से गूंज उठा अम्बाला शहर का हर्बल पार्क

Leave a Comment

और पढ़ें