अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच सीमा पर जो फिलहाल विवाद बने हुए है और उसके तहत सुरक्षा एजेन्सियों को काफी इनपुट भी मिल रहे हैं। पड़ोसी मुल्क द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन, रॉकेट व गोलाबारी भी की जा रही हैं। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अम्बाला जिला संवेदनशील है और यहां पूर्व में जब युद्ध हुआ था तो दुश्मन द्वारा यहां पर गोलाबारी की गई थी, इसके मद्देनजर जिला अम्बाला में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, सिविल डिफेंस, आर्मी, वायु सेना के साथ बेहतर समन्वय बनाकर सभी पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर रहें थे और यह जानकारी उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं। उपायुक्त ने इस मौके पर यह भी कहा कि किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबन्ध है। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी आपदा के आने से वे घबराएं नहीं, संयम रखें। जिला प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी किए गए है कि रात 8 बजे से लेकर प्रात: 6 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। उन्होंने आमजन से अनुरोध है कि वे रात के समय कमरे के अन्दर कम से कम लाइट का प्रयोग करें और जरूरी हो तो ही जलाए और यह भी सुनिश्चित करें की लाईट की रोशनी बाहर न आए। आउटडोर, स्ट्रीट लाईट या जनरेटर पर कोई भी बाहर की लाईट न जलाएं। घर के अन्दर यदि इन्वर्टर से या जनरेटर से बिजली की आपूर्ति की जा रही है तो एतिहात के तौर पर दरवाजों व शीशों पर मोटे पर्दे लगाए ताकि रोशनी बाहर न जा सकें। इसके साथ-साथ दुकानदारों व अन्य प्रतिष्ठानों पर उनकी दुकानों के बाहर जो बोर्ड, सीसीटीवी कैमरों में लाईटें लगी होती है वे जनरेटर या इन्वर्टर से कनेक्ट होते है, इसलिए यह सुनिश्चित रहें की वे भी न जलें। उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि ड्रोन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। ड्रोन ऑपेट्ररों को स्पष्ट किया जाता है कि वे ड्रोन न उड़ाए। यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अम्बाला जिले को नो फ्लाइंग ड्रोन घोषित किया हुआ हैं। उन्होंने अम्बाला वासियों से अपील की कि विशेषकर महेशनगर, बलदेव नगर, धूलकोट के क्षेत्र के निवासी ड्रोन गतिविधि पर नजर रखे, यदि कोई ड्रोन उडा रहा है तो उसकी वीडियो और लोकेशन की सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस चौकी, थाने या पुलिस डायल 112 पर दें। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा प्रबंधों के तहत पहले 12 एयर सायरन क्रियान्वित थे, आज शाम तक 7 और नए एयर सायरन लगा दिए जाएगें, यानि 19 सायरन क्रियान्वित होगें। जिला प्रशासन एयरफोर्स की हाटलाईन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि एयर सायरन बजने पर यदि कोई गाड़ी चालक गाड़ी चला रहा है तो वह उस समय गाड़ी साईड में पार्क कर ले और रात्रि के समय गाड़ी की भी हैड लाईट व अन्य लाईटे बंद कर लें।
उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये भी बताया कि आज प्रात: 10 बजकर 20 मिनट पर एयर फोर्स द्वारा आपातकालीन आपदा होने की सूचना मिली थी, जिसके तहत तुरन्त सायरन बज गए थे और 15 मिनट के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी। पत्रकारों द्वारा दोपहर के समय धमाका की आवाज होने सम्बधी प्रश्न का उत्तर देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वायु सेना आधुनिक तकनीक से सशक्त है, वायु सेना द्वारा आज जो फाइटर जेट उड़ाए थे, उनकी गति ध्वनि से भी तेज (सोनिक बूम) होती है, ये आवाज उनकी ही थी, किसी प्रकार का कोई धमाका नहीं हुआ है। उन्होनें मीडिया से भी अनुरोध किया कि वे किसी तरह की अफवाहों को फैलने न दें। जो सटीक व सही जानकारी है उसका ही प्रचार प्रसार करें। मिशन सिंदूर के तहत हमारी सेना के वीर जवानों द्वारा जो कार्य किए जा रहें है उसका प्रचार-प्रसार करें ताकि उनका उत्साहवर्धन हो। उन्होंने यह भी बताया कि आज जो वायुसेना द्वारा अलर्ट की सूचना थी उसके मद्देनजर तुरन्त स्कूलों व शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी गई थी, शनिवार को भी सभी सरकारी स्कूल के साथ-साथ निजी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेगें। रविवार को इस विषय पर रि-एक्सामिन किया जाएगा, कि सोमवार को शिक्षण संस्थानों को खोलना है या नहीं।
उपायुक्त ने इस मौके पर यह भी बताया कि ब्लैक आउट के तहत बाहर कहीं लाईट न जले इसके तहत उस पर नजर रखने के लिए अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, बराड़ा व नारायणगढ में वार्ड कमेटियां बनाई गई है, जिनमें एक कमेटी में तीन सदस्य शामिल होगें, जिसमें वहां का पार्षद, नगर निगम या नगर परिषद़ का कर्मचारी व स्कूल का मुखिया या अन्य शामिल होगा। कमेटी में शामिल सदस्यों द्वारा इस समय जो हिदायतें बरती जानी है, इस बारे वह लोगों से सम्पर्क करके लोगों को जागरूक करेंगे।