अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में सन वैक्यूम फार्मर्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया इस अवसर पर कंपनी की तरफ़ से एचआर विभाग से श्री विनायक दूबे मौजूद रहे । संस्थान के मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल विभाग से कुल 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित विद्यार्थियों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा ,प्रस्तुति व साक्षात्कार के बाद किया गया । इस ड्राइव में मैकेनिकल विभाग से 30 , इलेक्ट्रिकल से 7 , प्लास्टिक से 2 कुल 39 विद्यार्थियों का अंतिम चयन हुआ । संस्थान प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी हितेश चावला , विभागाध्यक्ष श्री आदिश बिंदल, श्रीमति पूनम सैनी , हरजीत चावला व चयनित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
ambala coverage news : पुलिस डेवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर के छात्रों ने जेईई में अपना परचम लहराया