ambala coverage news : पूर्व मंत्री असीम गोयल से खतरा बताने वाले दलजीत सिंह के परिवार को मुख्यमंत्री तुरंत सुरक्षा देने के आदेश दें: वीरेश शांडिल्य

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि बहबलपुर के दलजीत सिंह व उसके परिवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल से खतरा है इसकी आईजी अंबाला को जांच करने के आदेश दें और बहबलपुर के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी तुंरत सुरक्षा देने के आदेश दें। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल इस सारे मामले में श्वेतपत्र जारी करें क्योंकि दलजीत सिंह और उसके परिवार ने जिसमें बुजुर्ग पिता हैं देश की न्यायपालिका सहित राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से इच्छा मृत्यु की मांग की या फिर उन्हें असीम गोयल के कहर से इंसाफ दिलाया जाए। वीरेश शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री असीम गोयल हरियाणा सरकार की छवि के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब कर रहा है जिसे भाजपा हाईकमान को भी गंभीर लेना चाहिए वहीं वीरेश शांडिल्य ने आईजी अंबाला से मांग की है कि इससे पहले बहबलपुर के दलजीत सिंह व उसका परिवार कोई गलत कदम उठाए उसे इंसाफ दिया जाए और जो भी अधिकारी व थाना प्रभारी दलजीत सिंह व उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं उसके खिलाफ तुरंत संज्ञान लिया जाए।

ambala coverage news : वायु रक्षा आर्मी प्राथमिक विद्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाला अर्थ डे महोत्सव: जानिए क्या हैं गतिविधियाँ!

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कहां तो हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गांव गांव शहर शहर घर घर जाकर अन्य प्रदेशों में भाजपा का प्रचार कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और कहां अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल पर झूठे केसों में फंसाने के आरोप और प्रताड़ित करने के आरोप लग रहे हैं। अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल को अंबाला शहर के बहबलपुर परिवार द्वारा लगाए आरोपों पर अपना स्प्ष्टीकरण भी देना चाहिए ताकि भारतीय जनता पार्टी व नायब सैनी सरकार प्रदेश की जनता में बदनाम न हो सके। वहीं शांडिल्य ने असीम गोयल से पूछा कि उनके ऊपर ही इतने गंभीर आरोप क्यों लगते हैं 2023 में भी असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल व हत्या के मामले में पटियाला जेल में रहे सुंदर ढींगरा ने उनकी हत्या करवाने की साजिश को लेकर नकाबपोश भेजे थे जिस पर असीम गोयल ने सत्ता का दुरूपयोग कर अपने पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति को बचाने की साजिश रची थी और अब बहबलपुर का परिवार असीम गोयल के कहर से राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है इस पर मुख्यमंत्री प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों को छठीं का दूध याद दिलाएं।

ambala coverage news : वायु रक्षा आर्मी प्राथमिक विद्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाला अर्थ डे महोत्सव: जानिए क्या हैं गतिविधियाँ!

edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें