अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। मानसून में जलभराव की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने नालों की सफाई शुरू कर दी है। दोनों जोन में तीन चरणों में नालों की सफाई होगी। वीरवार को मेयर सुमन बहमनी खुद फील्ड में उतरकर नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जगाधरी व यमुनानगर क्षेत्र के विभिन्न बड़े नालों की सफाई का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई तय समय सीमा में पूरी होनी चाहिए, ताकि बारिश के दौरान किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो। मेयर सुमन बहमनी वीरवार दोपहर बाद निगम एक्सईएन विकास धीमान, सीएसआई हरजीत सिंह, पार्षद विभोर पहुजा, अमन सग्गड़ व अन्य के साथ नालों के निरीक्षण पर निकली। उन्होंने जगाधरी से निकलकर सेक्टर 17, जिमखाना क्लब से होते हुए आ रहे बड़े नाले का सबसे पहले प्रोफेसर कॉलोनी के पास निरीक्षण किया। यहां से उन्होंने मॉडल टाउन, चांदपुर बाइपास, कैंप, शुगर मिल यार्ड के पीछे नाले की सफाई का जायजा लिया। मेयर ने अलग-अलग प्वाइंट पर जाकर सफाई कार्य की प्रगति देखी और सफाई में लगी एजेंसियों के अधिकारियों से भी बातचीत कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां-जहां सफाई का काम हो रहा है, वहां की वीडियोग्राफी कराई जाए, ताकि काम में पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही सभी पार्षदों को उनके-उनके वार्ड में होने वाली सफाई की सूचना दे।, उन्हें भी पता चले कि उनके वार्ड में कहां सफाई हो रही है, ताकि वे निगरानी कर सकें और कार्य समय पर पूरा हो। वहीं, उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पॉलिथीन नालों व नालियों में न फेंके। इससे नाले ब्लॉक हो जाते है और पानी निकासी की समस्या उत्पन्न होती है।
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। मानसून में जलभराव की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने नालों की सफाई शुरू कर दी है। दोनों जोन में तीन चरणों में नालों की सफाई होगी। वीरवार को मेयर सुमन बहमनी खुद फील्ड में उतरकर नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जगाधरी व यमुनानगर क्षेत्र के विभिन्न बड़े नालों की सफाई का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई तय समय सीमा में पूरी होनी चाहिए, ताकि बारिश के दौरान किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो। मेयर सुमन बहमनी वीरवार दोपहर बाद निगम एक्सईएन विकास धीमान, सीएसआई हरजीत सिंह, पार्षद विभोर पहुजा, अमन सग्गड़ व अन्य के साथ नालों के निरीक्षण पर निकली। उन्होंने जगाधरी से निकलकर सेक्टर 17, जिमखाना क्लब से होते हुए आ रहे बड़े नाले का सबसे पहले प्रोफेसर कॉलोनी के पास निरीक्षण किया। यहां से उन्होंने मॉडल टाउन, चांदपुर बाइपास, कैंप, शुगर मिल यार्ड के पीछे नाले की सफाई का जायजा लिया। मेयर ने अलग-अलग प्वाइंट पर जाकर सफाई कार्य की प्रगति देखी और सफाई में लगी एजेंसियों के अधिकारियों से भी बातचीत कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां-जहां सफाई का काम हो रहा है, वहां की वीडियोग्राफी कराई जाए, ताकि काम में पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही सभी पार्षदों को उनके-उनके वार्ड में होने वाली सफाई की सूचना दे।, उन्हें भी पता चले कि उनके वार्ड में कहां सफाई हो रही है, ताकि वे निगरानी कर सकें और कार्य समय पर पूरा हो। वहीं, उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पॉलिथीन नालों व नालियों में न फेंके। इससे नाले ब्लॉक हो जाते है और पानी निकासी की समस्या उत्पन्न होती है।
हमारा लक्ष्य एक साफ, सुंदर और जलभराव मुक्त यमुनानगर बनाना –
मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक साफ, सुंदर और जलभराव मुक्त यमुनानगर बनाना है। इसके लिए वह धरातल पर हो रहे कार्यों की देखरेख कर रहे है। उन्होंने पार्षदों से भी आह्वान किया कि वे अपने वार्ड में सफाई कार्य की देखरेख करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलजुल कर काम करने और सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर की जनता में भी मेयर के इस सक्रिय रवैये को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोगों को उम्मीद है कि इस बार मानसून में पहले जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।