ambala coverage news :विकास कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा बर्दाश्त – मेयर सुमन बहमनी

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @  यमुनानगर। शहर के विकास, नालों की सफाई व्यवस्था व नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मेयर सुमन बहमनी गंभीरता से कार्य कर रही है। हर वार्ड का दौरा कर वहां की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। मेयर सुमन बहमनी ने शुक्रवार को वार्ड पांच की सफाई व्यवस्था व चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मेयर बहमनी ने यहां निर्माणाधीन विकास कार्यों में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता जांची। साथ ही विभिन्न कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम आदि की जांच की। उन्होंने वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर जांचा और सभी कर्मियों को नियमित वार्ड की सफाई करने के निर्देश दिए। मेयर सुमन बहमनी शुक्रवार को पार्षद भानू प्रताप, सीएसआई हरजीत सिंह, एएसआई सचिन कांबोज, भाजपा नेता संजीव गर्ग, भूपेंद्र सैनी, राजेंद्र मल्होत्रा व अन्य के साथ वार्ड पांच में पहुंची। उन्होंने यहां कल्याण नगर, भागीरथ कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी व अन्य कॉलोनियों का दौरा किया। यहां उन्होंने कॉलोनियों की गली गली जाकर सफाई व्यवस्था, नालों व नालियों की सफाई व गलियों का निरीक्षण किया। खाली प्लाटों में जमा गंदगी व नालियों की सफाई के बारे में जांच की। लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो खाली प्लाट बिना चारदीवारी के गंदगी से भरे पड़े हुए है, उन प्लाट मालिकों को नोटिस जारी करें। जिन नालों व नालियों में गंदगी है, उन्हें तुरंत प्रभाव से साफ किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मेयर बहमनी ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और मौके पर ही अटेंडेंस रिपोर्ट तलब की। उन्होंने जल निकासी व्यवस्था का मुआयना किया और बंद पड़े नालों की शिकायत पर अधिकारियों को त्वरित सफाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड पांच में गली निर्माण स्थल पर पहुंचकर उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए और मौके पर ही ठेकेदार को बुलाया। मेयर ने स्पष्ट किया कि घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को सख्त चेतावनी दी कि सभी विकास कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार ही किए जाएं। निरीक्षण के दौरान मेयर ने कॉलोनी में फैले कूड़े और खाली प्लॉटों में जमा गंदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा और तय समय पर सफाई न होने पर नगर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके अतिरिक्त सीवरेज योजना के अंतर्गत चल रही व्यवस्थाओं, गली के टूटे ढक्कनों और अन्य बुनियादी समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इन सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान हो ताकि स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मेयर सुमन बहमनी ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। नागरिकों ने जलभराव, सड़क मरम्मत और कूड़ा निस्तारण जैसी समस्याएं सामने रखी। जिन पर मेयर ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि खाली प्लाट मालिक अपने प्लाटों की चारदीवारी कराएं। यदि वे ऐसा नहीं करते तो निगम द्वारा उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। निगम द्वारा जो विकास कार्य किए जा रहे है, उनकी गुणवत्ता जांची जा रही है। विकास कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें