अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत मे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अवैध खनन को रोकने के दृष्टिगत जिन विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गई है वे सभी सम्बन्धित विभाग तत्परता से कार्य करते हुए जो भी अवैध खनन करता है या उसमें संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। उपायुक्त वीरवार को अवैध खनन के तहत अपने कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक ले रहे थे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अवैध खनन की गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगे, इसके तहत टीमें भी गठित की गई हैं। यह टीमें फिल्ड में रहकर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जो भी कार्रवाई उन द्वारा अमल में लाई जाए उसकी विस्तृत रिपोर्ट हर माह उपायुक्त कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उपायुक्त ने अवैध खनन के तहत किस-किस विभाग द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गई है उसकी भी विस्तार से समीक्षा की। जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि अप्रैल माह में अवैध खनन के तहत 17 वाहन पकड़े गए है जिसमें से 9 वाहनों पर जुर्माने के तौर पर 31 लाख 31 हजार 200 रूपए की राशि उनसे वसूली गई है तथा 11 एफआईआर दर्ज करने का काम भी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मई माह में अभी तक 12 वाहनों को पकड़ा गया है जिनमें जुर्माने के तौर पर 4 लाख 30 हजार रूपए की राशि वसूली गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि अवैध खनन के तहत माईनिंग विभाग, आरटीए विभाग, पुलिस विभाग, इन्फोरसमैंट विभाग द्वारा निरंतरता में कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं होगा। इसको ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित सभी विभाग तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने माईनिंग विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि वे भी माईनिंग से सम्बन्धित जो भी अवैध खनन गतिविधि है उस पर लगाम लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में चर्चा उपरांत संग्राणी में नाका लगाने के निर्देश दिए, साथ ही हिमाचल से टोका साहिब गुरूद्वारा के नजदीक भी अवैध खनन को रोकने के दृष्टिगत निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि रात के समय नाकों पर माईनिंग विभाग का, आरटीए विभाग का, वन विभाग का और जीएसटी सेल्स का भी एक-एक कर्मचारी की डयूटी लगाएं ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सके। उन्होंने आरटीए विभाग से भी अवैध खनन को रोकने के दृष्टिगत जो कार्रवाई की जा रही है उसकी भी समीक्षा की और कहा कि वे भी सप्ताह में दो दिन नारायणगढ़ क्षेत्र में टीमें गठित करते हुए फिल्ड में रहकर जो भी अवैध वाहन या ओवरलोडिंग होती हे उस पर नकेल कसें। प्रदूषण बोर्ड विभाग के अधिकारियों से भी उन्होंने स्क्रीनिंग प्लांट के विषय पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम शाश्वत संागवान, जिला खनन अधिकारी गुरप्रीत सिंह, आरटीए सुशील कुमार, डीएसपी सूरज चावला, डीएसपी इन्फोरसमैंट गुरमेल सिंह, डीईटीसी सेल्स जीएसटी हनीश गुप्ता, प्रदूषण बोर्ड से एसडीओ सुखराम, अनिल शर्मा, इन्फोरसमैंट के इंस्पैक्टर अनिल कुमार के साथ-साथ सम्बन्धित मौजूद रहे।
ambala coverage news : उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं