अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गांव कैल में प्रधानमंत्री जी की रैली सम्पन्न होने के बाद किसानों की जमीन में पानी की पाइप लाइन, बिजली की व्यवस्था व भूमि को समतल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कैल में हुए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसानों को जमीन उसी स्वरूप में दी जाएगी जैसी वह थी, जमीन को पूर्ण रूप से कृषि योग्य बनाकर दिया जाएगा। किसानों ने इसके लिए उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्ति किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 8 मई तक कच्ची सडक़ को उठवाकर किसानों की भूमि में उपजाऊ मिट्टïी डलवाकर देंगे। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों व कानूनगो को निर्देश दिए कि किसानों की भूमि में जहां पानी की पाईप लाइन की मरम्मत करनी है या होदी बनवानी है तो यह सभी कार्य जल्द पूरा कर लें। उन्होंने डीआरओ को भी निर्देश दिए कि किसानों की भूमि में जल्द से जल्द निशानदेही करके किसानों को भूमि दें ताकि किसान समय से अपनी फसल की रोपाई कर सकें।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि किसानों की भूमि पर साफ-सफाई की व्यवस्था जल्द से जल्द करे। इसी प्रकार बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि किसानों की भूमि में जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था करें। उन्होंने अन्य संबंधित विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम जगाधरी सोनू राम, अधीक्षक अभियंता बिजली बोर्ड पुनीत कुमार कुंडू, कार्यकारी अभियंता बिजली बोर्ड पवन छिकारा, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी एंड बी एंड आर जसमेर सिंह, एनएचएआई के अधिकारी महेन्द्र सिंह, किसान हुकमचंद, कुलदीप ङ्क्षसह, सचिन, सुखदेव, बलविंदर सिंह, विशाल आदि उपस्थित रहे।
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
ambala coverage news: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कैल में प्रधानमंत्री जी की रैली के बाद किसानों की जमीन को समतल बनाने के दिए निर्देश
