अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जिला नगर योजनाकार अम्बाला के दस्ते द्वारा गंाव कक्कड माजरा, सब तहसील शहजादपुर, जिला अम्बाला में लगभग 1 एकड़ (खसरा न0 34//8/2 मिनी, 13 मिनी) तथा 0.25 एकड (खसरा न0 42//5 मिनी, 6/2 मिनी) में अवैध रूप से विकसित की जा रही 2 अवैध कालोनी में बनी सडक़ों के जाल, नीवों को पूर्णतया धवस्त कर दिया गया। इस मौके पर जिला नगर योजनाकार – रोहित चैहान (डयूटी मैजिस्ट्रेट), अभिषेक कौशिक (कनिष्ठ अभियन्ता), शानू रमन (कनिष्ठ अभियन्ता) तथा रविन्द्र (क्षेत्रानवेशक) भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला नगर योजनाकार रोहित चैहान ने आमजन से अपील की है कि भूमालिक/प्रोपट्री डीलर में कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं। अत: सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार से किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के प्रति चेताया तथा बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।
ambala coverage news : गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए एहतियात बरतें जिलावासी:- अजय सिंह तोमर