अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। मंडलायुक्त अंशज सिंह ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय अम्बाला के सभागार में सीएम विंडो, जनसंवाद, समाधान शिविर विषयों पर उपायुक्तों व अन्य सम्बध्ंिात अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए इन सभी विषयों पर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त अम्बाला अजय सिंह तोमर, उपायुक्त यमुनानगर पार्थ गुप्ता, उपायुक्त पंचकूला मोनिका, नगर निगम कमीश्रर सचिन गुप्ता, नगर निगम पंचकूला से अपराजिता, एडीसी कुरूक्षेत्र सोनू भट्ट व अन्य संबंधित मौजूद रहें। मंडलायुक्त अंशज सिंह ने उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों से जिला वाईज सीएम विंडो, जनसंवाद, समाधान शिविरों के तहत बिन्दूवाईज विस्तार से समीक्षा की। बैठक के तहत सीएम विंडो पर किस तरह की शिकायतें ओवर डयूज हैं, समाधान शिविरों में किस तरह की शिकायतें आ रही है उनका निपटान के तहत क्या-क्या कार्रवाई की जा रही हैं, इसकी जानकारी हासिल की। बैठक के दौरान जिन विभागों से सम्बधिंत सीएम विंडों से सम्बधिंत जो शिकायतें लम्बित थी जिनमें राजस्व विभाग, नगर निगम, नगर परिषद्, पंचायत विभाग या अन्य थी उस बारे भी एक्शनटेकन रिपोर्ट के माध्यम से वास्तविकता जानी। उन्होनें सभी सम्बधिंत को निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय के साथ इन विषयों पर कार्य करें और जो भी शिकायत का निपटान किया जा सक ता है और उसकी रिपोर्ट भी सम्बधिंत पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मंडलायुक्त को अवगत करवाया कि जिला अम्बाला सीएम विंडो से सम्बधी शिकायतों का निपटान क रने में जिला अम्बाला दूसरे स्थान पर हैं। इसी प्रकार समाधान शिविरों में भी शिकायतों का निपटान सम्बधिंत विभागों द्वारा तत्परता से किया जा रहा हैं। इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीआरओ विकास कुमार, डीआरओ चेतना, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीडीपीओ विशाल पराशर, डीआईओ शुभम जोधा के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारीगण व सम्बधिंत विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।
ambala coverage news : मंडलायुक्त अंशज सिंह ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय अम्बाला के सभागार में सीएम विंडो, जनसंवाद, समाधान शिविर विषयों पर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए
