अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले के मद्देनजर आमजन से जिला में सामाजिक सौहार्द, कानून व शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना से देशभर में रोष एवं आक्रोश का माहौल है। ऐसे में पुलिस प्रशासन इस घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह सजग एवं सतर्क है और लगातार अलर्ट मोड में रहते हुए हर परिस्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा। जिला में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया – प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाए पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान किया कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। अशांति फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित पुलिस थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि किसी को भी सामाजिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा।
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
ambala coverage news : सोशल मीडिया पर ना डालें आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट
