ambala coverage news : सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में नाटक का मंचन: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने की घोषणा

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला ।  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कला की धारा हमेशा बहती रहनी चाहिए, सामाजिक बुराइयों को दर्शाने के लिए नाटक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। श्री विज गत देर शाम सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में कलाधारा ग्रुप द्वारा आयोजित नाटक “पुतला” के मंचन के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कलाकारों द्वारा अच्छा नाटक प्रस्तुत किया गया है। नाटक का थीम बेहतर है जिसे रामायण से जोड़ा गया, नाटक में दिखाया कि पुराने सिस्टम में सभी ताकतवर लोगों के पुतले हैं, मगर वास्तव में दूसरों को पुतला समझने वाले भी पुतले होते हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने स्वैच्छिक कोष से पांच लाख रुपए कलाधारा ग्रुप को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में अच्छा साउंड सिस्टम लगाने के लिए जितनी राशि खर्च होगी वह देंगे। वह चाहते हैं कि कोई भी सांस्कृति कार्यक्रम ओपन थियेटर में हो तो आयोजक को बाहर से साउंड सिस्टम न लाना पड़े। श्री विज ने यह भी कहा कि ओपन थियेटर की दर्शक दीर्घा में वीआईपी के लिए सोफे न लगाया जाए और जो भी वीआईपी आता है उसे दर्शक दीर्घा में ही बिठाया जाए ताकि उन्हें नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूरा आनंद आए और सभी एक साथ बैठकर कार्यक्रम देखे।

मैं यही चाहता था कि मेरे शहर के लोगों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिले : मंत्री अनिल विज
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुभाष पार्क में ओपन एयर थियेटर बनाया और आज यहां कार्यक्रम होते देख उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती है। आज एक भी सप्ताह ऐसा नहीं जाता जिस दिन यहां कोई कार्यक्रम आयोजित न हो। मैं यही चाहता था कि मेरे शहर के लोगों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिले और वह अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं। ऐसा ही ओपन एयर थियेटर शहीदी स्मारक में बन रहा है जोकि दो हजार लोगों की क्षमता का है जिसमें प्रतिदिन लाइट, साउंड व लेजर शो को कमल के फूल पर दिखाया जाएगा।

ambala coverage news : बिजली उपभोक्ताओं के लिए न्याय: समस्याओं का समाधान और शिकायतों का निवारण

बदलते दौर में टीवी ने सब कुछ बदल दिया : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले लोगों तक अपनी बाते पहुंचाने का नाटक ही माध्यम था और बहुत बड़ी संख्या में लोग इसे देखते थे। लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का यही माध्यम था, इसके माध्यम से सामाजिक कुरीतियां व बुराइयों को दिखाया जाता था। मगर बदलते दौर में टीवी ने सबकुछ बदल दिया और हम इसमें ही अब खोकर रह गए हैं। पहले हम बाहर खेलते, चौपालों पर बैठ बाते करते थे। मगर अब सबकुछ सिमट गया है। अब कहीं पतंगे नहीं उड़ती व गुल्ली डंडा नहीं खेला जाता। आज लोग शाम को घर आकर टीवी लगाकर बैठ जाते हैं। सामाजिक सरोकार खत्म होते जा रहे हैं।

सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए आगे आना होगा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज वैवाहिक व पारिवारिक जीवनों में खटास आ रही है और महिलाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। इस कुरीति को समाप्त करने के लिए सामाजिक लोगों को आगे आना होगा। हमारे देश में वैवाहिक जीवन मधुर होता है। पहले माता-पिता फैसला करते थे और पति-पत्नी पूरा जीवन खुशी से रहते थे। मगर आज अकेले रहते हुए घरों के घर बर्बाद हो रहे हैं। पहले संयुक्त परिवार होते थे आज वह टूट रहे हैं। पहले घर में कई लोग होते थे और हर कोई सामाजिक कार्य करता था। मगर आज हमारा सोशल फाइबर टूटा है। हमे अपना सामाजिक ताना बाना बनाना होगा, पहले लोग एक साथ बैठ बाते करते थे, मगर सब अपने आप तक सीमित है। हमें उनसे बाहर निकलना होगा और समाज को मजबूत करना होगा व हाथ से हाथ मिलाना होगा। हमें घरों से बाहर निकलते हुए सामाजिक दूरियों को समाप्त करना होगा। इस अवसर पर मंत्री अनिल विज ने कलाधारा ग्रुप के पदाधिकारियों, कलाकारों, रोटरी क्लब के प्रधान कमलप्रीत सभ्रवाल, खालसा स्कूल प्रिंसिपल केपी सिंह, संजीव वालया सहित अन्य को सम्मानित भी किया।

ambala coverage news : नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर आ रहा है साइक्लोथॉन-2.0

Leave a Comment

और पढ़ें