अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर (08) अंबाला 1 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कैंप लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपमंडलाधिकारी अंबाला शहर दर्शन कुमार थे। स्वास्थ्य विभाग से मनोवैज्ञानिक डॉक्टर खुशबू, मुकेश, अश्वनी शर्मा उपस्थित थे। प्रधानाचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी अंबाला वन सतबीर सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। उपमंडल अधिकारी अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने, नशा न करने, नशा एक गंदी लत है इसके बारे में बताया, सभी को नशा मुक्ति अभियान में शामिल होने के लिए कहा यदि आपके आसपास कोई नशा कर रहा है तो उसकी सूचना अपने प्रधानाचार्य, शिक्षकों, माता-पिता आदि को दें, आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। डॉक्टर खुशबू ने बच्चों को नशा मुक्ति के बारे में समझाया कि नशा करने से बहुत दुष्परिणाम होते हैं। मानसिक, शारीरिक दुष्परिणाम होते हैं। चिड़चिड़ापन, टेंशन, डिप्रेशन, चक्कर आना आदि। उन्होंने कहा बुरे कामों के लिए ना करना सीखें, दोस्तों को सही सलाह दें। दो बच्चों रमन व निखिल ने नशा मुक्ति के बारे में रोल प्ले किया, चुप ना रहे, छुपाना खतरनाक होता है। आत्म नियंत्रण रखें ,सही मित्र चुनें, चिंतन करें। आपका जीवन आपका चुनाव,अच्छी सोच रखें। इस अवसर पर मंच संचालन प्रवक्ता नीलम कुमारी ने किया। इस अवसर पर गुरप्रीत, रितु ,उषा, मधु, मंजू ,अंजू, वनिता, रनबीर, प्रकाश चन्द शास्त्री, प्रवीण, योगराज आदि उपस्थित थे।
edited by alka rajput