ambala coverage news : ऊर्जा मंत्री अनिल विज प्रयासों से अम्बाला छावनी से धूलकोट तक 33केवी लाइन हटी, हजारों लोगों को मिली सुरक्षा

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला ।  हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी के हजारों निवासियों को उनके घरों के ऊपर गुजरती हाईटेशन 33केवी बिजली लाइन से मुक्ति मिल सकी है।  इस कार्य के लिए आज भाजपा पार्षद संजीव अत्री, सोमनाथ, सतीश धीमान, रितु शर्मा, श्याम सुंदर अरोड़ा, रमन छतवाल, रेणु चौहान, भूपेश शर्मा, गौरव सैनी, मोहित कौशिक, रीना, शिल्पा पासी, भोली बिंद्रा, रश्मि वर्मा के अलावा भाजपा नेता विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, मदनलाल शर्मा, जसवीर सिंह जस्सी, हर्ष बिंद्रा, विकास बहगल, रामबाबू यादव, भरत कोछड़, नरेंद्र राणा, फकीरचंद सैनी, गुरिंद्र सिंह गरनाला, रणधीर सिंह पंजोखरा साहिब, रोशन सिंह बरनाला, ऋषिपाल टुंडली, गुरमीत सिंह, बलवंत टुंडला व स्थानीय लोगों ने ऊर्जा मंत्री द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए करवाए गए इस कार्य के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद जताया है।  पार्षदों एवं भाजपा नेताओं ने कहा कि ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 33केवी सब-स्टेशन से धूलकोट 220 केवी सब-स्टेशन 20 किमी. लंबी 33केवी लाइन को हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्री अनिल विज के निर्देशों के तुरंत उपरांत इस लाइन में करंट को बंद कर दिया गया था और अब लाइन को उतारने (डिस्मेंटल) करने का कार्य बिजली विभाग द्वारा जोरशोर से किया जा रहा है जोकि आगामी दिनों में बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
*पूर्व में कई हादसे हो चुके 33केवी लाइन की वजह से* 
पार्षदों व भाजपा नेताओं ने बताया बिजली की यह लाइन अम्बाला छावनी की कई प्रमुख कालोनियों के ऊपर से गुजर रही थी और घरों के ऊपर से गुजर रही यह लाइन एक मौत की तरह मंडरा रही थी। उन्होंने बताया पूर्व में इस लाइन की वजह से कई गंभीर हादसे भी हुए हैं। कई कालोनियों में लाइन से करंट आने से लोगों की मृत्यु तक हुई जबकि कई लोग घायल हुए और लोगों का सामान तक अत्याधिक करंट आने के कारण जल गया था।  उन्होंने बताया ऊर्जा मंत्री अनिल विज के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए इस लाइन को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं जिसका आज हजारों लोगों को फायदा हुआ है। अब उनके घर सुरक्षित हो गए हैं।  पार्षदों व भाजपा नेताओं ने कहा कि मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में जनता के लिए ढेरों विकास कार्य किए हैं जिसका लाभ आज जनता उठा रही है। उनकी कहनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है।
*इन कालोनियों से हटेगी 33 केवी बिजली की लाइन : ऊर्जा मंत्री अनिल विज*
पार्षदों ने बताया कि 33 केवी लाइन अशोक नगर, पूजा विहार, करधान, नग्गल,  रामपुर, सरसेहड़ी, आजाद नगर, आनंद नगर, दयालबाग व इसके आसपास कई कालोनियों, बब्याल, बोह, डिफेंस कालोनी के अलग-अलग सेक्टरों के अलावा डिफेंस कालोनी गुरुद्वारा, शिव मंदिर, सरसेहड़ी, टुंडला, टुंडली, गरनाला व नारायणगढ़ रोड, बलदेव नगर की अलग-अलग कालोनियों से होते हुए धूलकोट सब स्टेशन तक हट रही है। इन कालोनियों के निवासियों को लाइन हटने से लाभ मिला है।
*विद्युत विभाग द्वारा लाइन डिसमेंटल का काम एक माह में पूरा कर लिया जाएगा* 
गौरतलब है कि विद्युत विभाग द्वारा 20 किमी. लंबी 33केवी लाइन को डिस्मेंटल करने का काम तेजी से इस समय किया जा रहा है जिसे एक माह में पूरा करने का  लक्ष्य है। 33केवी लाइन का लोड अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 66 केवी सब स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है जिससे छावनी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है इसी तरह, 20 किमी. लंबी लाइन हटाने के लिए बिजली निगम द्वारा लगभग 200 से ज्यादा लोहे व पीसीसी पोल हटाए जा रहे हैं। इसके अलावा स्क्वेयर कंडक्टर व अन्य उपकरणों को भी हटाया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें