ambala coverage news सनातन धर्म कॉलेज में आज इलेक्ट्रॉनिक एवं आई.टी. एसोसिएशन ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला।  सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी में आज इलेक्ट्रॉनिक एवं आई.टी. एसोसिएशन ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आई.टी. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर सिंह, डॉ. परमजीत कौर और विभिन्न विभागो के अध्यापको का स्वागत किया। कार्यक्रम में सत्र 2024-2025 के तहत इलेक्ट्रॉनिक एवं आई.टी. एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों जैसे शिक्षक दिवस समारोह, गूगल टूल वर्कशॉप, एमसीक्यू टेस्ट सीरीज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, इमोजी कोड क्रैकर और टेकविजन जैसी प्रतियोगिताओं आदि की झलकियां पेश की गई। पूरे वर्ष में हुई विभिन्न गतिवधियों के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यकम के अंतर्गत इमोजी कोड क्रैकर एवं टेकविजन प्रत्योगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें गुरप्रीत और हिमांशु ने प्रथम स्थान पाया। वंश और शीतल ने ‌द्वितीय स्थान पाया। जतिन और हेमन्त ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और नीलेश, पृथ्वी एवं अभिनूर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिकत यूनिवर्सिटी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों तमन्ना, अनमोल, तनु रहे। इसके साथ ही एसोसिएशन के सभी मेंबर्स को उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। एसोसिएशन में सबसे अच्छा काम करने के लिए आरज़ू, गार्गी एवं पलक को स्टार पर्फॉर्मर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार बी.एससी. आई.टी. की छात्रा तम्मना को  प्रदान किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत करते रहो ताकि आने वाला समय में आपका बहुत नाम हो। ये वे विद्यार्थी हैं जो न केवल अपना बल्कि अपने माता पिता, अपने शिक्षण संस्थान, अपने शहर एवम अपने देश का नाम रोशन करते हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने एसोसिएशन प्रभारी प्रो. नेहा डोबरियाल को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन पर बधाई दी। कार्यक्रम में  प्रो. प्रियंका सिंह एवं प्रो. राजविंदर के साथ – साथ विभिन्न विभागों के अध्यापक एवम वि‌द्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें