अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। जिला रोजगार अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि राजकीय आई.टी.आई. छछरौली में 9 मई 2025 (शुक्रवार) को प्रात: 10 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला राजकीय आई.टी.आई. छछरौली और राजकीय आई.टी.आई. प्रतापनगर के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। राजकीय आई.टी.आई. छछरौली में मुख्य अतिथि छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार शिरकत करेंगे।
राजकीय आईटीआई छछरौली के प्राचार्य रामकुमार धीमान ने बताया कि इस रोजगार मेले में संस्थान के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षार्थी तथा पूर्व प्रशिक्षार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी के लिए कंपनियों की सूची इस प्रकार है जिसमें इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड, लार्क इंजीनियरिंग, चंदेरपुर वक्र्स प्रा. लि., गीता फैब सर्जिकल (इंडिया), यमुनानगर, महिंद्रा स्वराज ट्रैक्टर्स, मोहाली, इवाना एक्सपोट्र्स, यमुनानगर, ओरिएंटल इंजीनियरिंग लिमिटेड, यमुनानगर, यमुना ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स, यमुनानगर, टाटा मोटर्स, अब्रोनिक इंडस्ट्रीज, यमुनानगर, एक्सिस बैंक, यमुनानगर, एचडीएफसी बैंक, बिलासपुर, डी.एन. इंजीनियरिंग, यमुनानगर, गुरु अमर इंडस्ट्रीज, जगाधरी शामिल है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, सीओपीए (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) और गल्र्स ट्रेड- सिलाई तकनीक के प्रशिक्षार्थी भाग ले सकेंगे। उन्होंने सभी पात्र प्रशिक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और रोजगार के लिए मेले में अवश्य भाग लें।
ambala coverage news : राजकीय आई.टी.आई. छछरौली में 9 मई को लगेगा रोजगार मेला- जिला रोजगार अधिकारी डॉ. अरुण कुमार
