ambala coverage news : प्रत्येक सोमवार को विशेष डायबिटिक क्लिनिक आदेश में

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  डायबिटीज के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मोहड़ी स्थित अदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने अपने परिसर में एक अत्याधुनिक डायबिटिक ऑटो लैब नामक नवीनतम मशीन इंस्टॉल की गई है।  वहीं प्रत्येक सोमवार को आदेश में विशेष डायबिटिक क्लिनिक आयोजित किया जाएगा और जोकि मधुमेह के रोगियों के लिए बेहद कारगर साबित होगा। इस विशेष डायबिटिक क्लिनिक में अनुभवी चिकित्सकों की टीम मधुमेह के रोगियों की जांच करेगी। यह जानकारी देते हुए डा. दिवांशी शर्मा ने बताया कि इस लैब में डायबिटिक ऑटो लैब नामक नवीनतम मशीन इंस्टॉल की गई है, जो आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। इसका संचालन जनरल मैडिसिन विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. दिवांशी शर्मा और डायबिटिक एजुकेटर नवजोत की देखरेख में किया जा रहा है।  डा. दिवांशी शर्मा ने कहा कि इस डायबिटिक लैब की स्थापना से मरीजों को सटीक, समय पर और व्यापक डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे मधुमेह की जटिलताओं का समय रहते पता चल सकेगा और बेहतर उपचार रणनीति बनाई जा सकेगी।

ambala coverage 26 april 2025

डा. दिवांशी शर्मा ने जानकारी दी कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें समय पर जांच और सतत निगरानी अत्यंत आवश्यक होती है। नई डायबिटिक लैब से मरीजों के लिए उपचार को और भी अधिक प्रभावी और आसान बनाया जा सकेगा।  डा. दिवांशी शर्मा ने बताया कि  इसके माध्यम से महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की जाएंगी, जिनमें  डायबिटिक ओपीडी बुकलेट, पेशेंट काउंसलिंग, फुट केयर एजुकेशन, डाइट काउंसलिंग, फंडस एग्जामिनेशन, मुफ्त पॉइंट-ऑफ-केयर,  स्वयं रक्त शर्करा निगरानी, इंसुलिन इंजेक्शन तकनीक का प्रशिक्षण,  इस पहल का उद्देश्य डायबिटीज़ के मरीजों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी बीमारी को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकें और जटिलताओं से बचा जा सके। अदेश मैडिकल कॉलेज का यह प्रयास डायबिटीज के बढ़ते मामलों के बीच एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो मरीजों की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित करेगा। डायबिटीज़ से पीडि़त मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

ambala coverage news : अम्बाला में एजेन्सियों ने 230079.3 मीट्रिक टन गेहूॅं के खरीद कार्य को किया पूरा- अजय सिंह तोमर

Leave a Comment

और पढ़ें