ambala coverage news : – अम्बाला में सिविल डिफैंस द्वारा व्यापक प्रबंध एवं तैयारियां की जा रही हैं – 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा ले सकते हैं भाग

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बोर्डर पर जो कार्रवाईं चल रही हैं, उसके तहत अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में सिविल डिफैंस द्वारा व्यापक प्रबंध एवं तैयारियां की हुई हैं। लोग सयंम रखें, घबराने की जरूरत नही है, इन्हीं प्रबंधों की कड़ी के तहत सिविल डिफैंस द्वारा अम्बाला छावनी के एसडी कालेज में प्रात: 10 बजे और अम्बाला शहर की नई अनाज मंडी में दोपहर 3 बजे ट्रेनिंग कैंप कम रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष आयु वर्ग या उससे अधिक आयु का युवा इसमें भाग लें। उपायुक्त ने यह जानकारी आज अपने कार्यालय में एक बैठक के दौरान दी।
उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग कैंप में अधिक से अधिक युवा भाग लें और इसका हिस्सा बनें। उन्होंने यह भी बताया कि इस ट्रेनिंग में सम्बन्धित को अग्नि घटना से बचाव बारे, फस्ट ऐड बारे एवं किसी भी आपदा में आप अपने-आप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। उस बारे उन्हें जागरूक किया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, बराड़ा व नारायणगढ़ में भी वार्ड वाईज कमेटियां बनाई गई हैं। गांवों में भी कमेटी बनाई गई है, इन कमेटियों में शामिल सदस्य भी इस कैंप का हिस्सा बन सकते हैं ताकि उन्हें भी आपदा से बचाव बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी जा सके।
उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए  पटाखों की बिक्री पर अगले कुछ दिन तक प्रतिबंध रहेगा। सभी पटाखा विक्रेताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अगले कुछ दिन तक पटाखों की बिक्री न करें और साथ ही अम्बालावासियों से भी आग्रह है कि वे भी पटाखों का इस्तेमाल करने से बचें। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में यदि कहीं पर पटाखों के जोरदार धमाके व आतिबाजी होती है तो उससे लोगों में डर की आशंका आ जाती है। इसलिए पटाखा विक्रेता पटाखे न बेचें, इस संबध में जल्द ही आदेश भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी आदेशों की अवहेलना नजर आई जो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ambala coverage news : ड्रोन उड़ाने पर पूर्णत: प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

Leave a Comment

और पढ़ें