ambala coverage news: डीएवी कालेज अंबाला सिटी व एलजेआई इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान से नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। डीएवी कालेज (लाहौर) अंबाला सिटी की एनएसएस इकाइयों, आईक्यूएसी सेल व एलजे आई इन्स्टीट्यूट अंबाला शहर के संयुक्त तत्वावधान से कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टॉफ की आंखों की जांच के लिए एक नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एल जे आई इन्स्टीट्यूट के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा लगभग 150 लोगों की आंखों की जांच कर दवाई भी मुफ्त दी गई।  एल जे आई इंस्टीट्यूट से सीनियर आॅप्टोम रूबी सिंह, डॉ. सोनिया गोयल, आॅप्टोम नेहा, आउटरीच को-आॅर्डिनेटर मलकीत, आउटरीच को-आॅर्डिनेटर गौरव और हेड – कम्युनिटी आई केयर राजेश मौजूद थे और उन्होंने शिविर की कार्यवाही का सफलतापूर्वक संचालन किया। उन्होंने छात्रों को उनके नेत्रों की दृष्टि की जांच कर स्थिति से अवगत करवाया व संबंधित समस्याओं का पता लगाने के लिए भी मदद की ’ प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने कहा कि  कॉलेज में छात्रों को पढ़ाई के दौरान स्क्रीन के साथ लंबे समय तक समय बिताना पड़ता है जिससे आंखों पर तनाव बढ़ता है। इस तरह के नेत्र जाँच शिविर छात्रों के लिए बहुत लाभदायक है। छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने भी इस जाँच शिविर का लाभ उठाया व अपने नेत्रों की जांच करवाई’ प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन, उप-प्राचार्य डॉ. रमेश परमार, एनएसएस प्रोग्राम आॅफिसर्स डॉ. प्रियंका चौधरी, प्रोफेसर खुशबू मल्होत्रा, आईक्यूएसी कोआॅर्डिनेटर प्रोफेसर क्यूट खरबंदा सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों के लाभ के लिए कॉलेज परिसर में एक नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित करने के लिए एल जे आई इंस्टीट्यूट की टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया’ प्राचार्य  प्रो. राजीव महाजन ने सभी शिक्षक व गैर शिक्षक विभाग को इस नेत्र शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें