ambala coverage news : फारूका खालसा स्कूल का 12वी कक्षा का 100% रिजल्ट – शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  13 मई 2025 दिन मंगलवार को हरियाणा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें फारूका खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम 100% रहा है।  सभी 109 छात्र  परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के 109 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमें 30 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में उत्तीर्ण हुए हैं और 102 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है।विद्यालय ने अपनी उत्कृष्ट शिक्षक प्रणाली का प्रमाण फिर से प्रस्तुत किया है। विद्यालय के प्राचार्य सरदार के पी. सिंह ने कहा–हमारे छात्रों की लगन , शिक्षकों की मेहनत और माता-पिता के विश्वास का प्रतिफल है । हम सब गर्व महसूस कर रहे हैं , उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय आगे भी शिक्षा व खेल के क्षेत्र में इसी प्रकार नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें