ambala coverage news : गांव नन्यौला में अचानक पहुँचे पूर्व राज्यमंत्री और उपायुक्त – एक रात में उठीं 32 से अधिक समस्याएं!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत सोमवार को गांव नन्यौला के सामुदायिक भवन में पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने नन्यौला गांव के साथ-साथ आस पास के गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने का काम किया। यहां पहुंचने पर गांव के सरपंच सुखविन्द्र सिंह राजू, मंडल अध्यक्ष गुरजन्ट सिंह, पूर्व सरपंच बाबा खेम चन्द व अन्य गणमान्य लोगों ने पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला, उपायुक्त अजय सिंह तोमर व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को पुष्पगुच्छ देकर उनका यहां पहुंचने पर अभिन्नदन किया।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत 32 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें बिजली की समस्या, बुढापा पेंशन सम्बध्ंिात समस्या, परिवार पहचान पत्र से सम्बधिंत, पानी की निकासी की समस्या बारे, नाले व पुलिया  के निर्माण करवाने बारे, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध करवाने बारे व अन्य समस्याएं शामिल रही। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि जितनी भी समस्याएं यहां प्राप्त हुई है उन सभी का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हरियाणा के प्रत्येक जिले में रात्रि प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मौके पर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्या का निदान करने का काम करते हैं। इसी कड़ी में आज यहां पर रात्रि प्रवास के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने का काम किया गया हैं। इसके साथ-साथ लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए विभागों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का तीव्रता से समाधान भी हो रहा हैं।

पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर यह भी कहा कि इस गांव की पवित्र मिट्टी में पल-बढक़र बड़ा हुआ हूं और आज जो कुछ भी हो, इसी गांव की बदौलत हूं, ग्रामीणों का मुझे हर समय भरपूर सहयोग मिला है, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा में विकास कार्यो को तीव्रता से करवाने का काम किया जा रहा है। अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य निरतंरता में जारी हैं। विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं हैं।
इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला का स्वागत करते हुए कहा कि रात्रि प्रवास के तहत जो शिकायतें प्राप्त हुई है उन सभी शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है, कोई भी व्यक्ति इन समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता हैं। रात्रि प्रवास से तहत गांव नन्यौला के सुखविन्द्र सिंह ने बिजली मीटर लगवाने बारे, हरबंस कौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध करवाने बारे, श्रीमती फरिदा ने बीपीएल कार्ड बनवाने बारे, गुरमीत सिंह ने बिजली के मीटर लगवाने बारे, रणजीत सिंह ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने बारे, बलजिन्द्र सिंह ने बिजली का मीटर लगवाने बारे, बलजिन्द्र सिंह व कमलेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध करवाने बारे, जगीर सिंह ने पानी निकासी के तहत पुलिया को चौड़ा करवाने बारे व अन्य ग्रामीणों ने अपनी-अपनी शिकायते लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से देते हुुए उनका समाधान करवाने बारे आग्रह किया।
बॉक्स:- रात्रि ठहराव कार्यक्र म के तहत यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने विभागों से सम्बध्ंिात महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने इन स्टॉलों का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों को दी जाने वाली योजनाओं बारे भी जानकारी हासिल की।
बॉक्स:- इस मौके पर डीएसपी रजत गुलिया ने उपस्थित ग्रामीणों को साईबर अपराध से बचने बारे व नशे से दूर रहने बारे व उसके दुष्प्रभाव बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के तहत इस अपराध से बचने के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी व बैंक डिटेंल न दे, ऐसा करने से हम साइबर अपराध से बच सकते है, उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कोई व्यक्ति इसका शिकार हो जाता है तो वह उसकी सूचना 1930 पर दर्ज करवा सकता है। इस मौके पर सरपंच सुखविन्द्र सिंह राजू ने भी पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला व उपायुक्त का स्वागत करते हुए गांव में करवाएं गए विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, सीईओ जिला परिषद् गगनदीप सिंह, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीएसपी रजत गुलिया, जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, उप कृषि निदेशक डॉ जसविन्द्र सैनी, डीआईपीआरओ धर्मेद्र कुमार, डीएफएससी अपार तिवारी, सीडीपीओ सुमन दहिया, कार्यकारी अभियन्ता बिजली निगम सुखबीर सिंह, कार्यकारी अभियन्ता कृष्ण भुक्कल, कार्यकारी अभियन्ता संदीप कुमार, कार्यकारी अभियन्ता नवीन श्योरान, जेई अश्विनी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोग मौजूदर रहें।

ambala coverage news : महाभारत फेम मुकेश खन्ना की एचसीए ने नया अंतरराष्ट्रीय नियम हरियाणा के 22 जिलों में लागू किया।”

edited by alka rajput 

Leave a Comment

और पढ़ें