अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। आज दिनांक 25. 04. 2025 दिन शुक्रवार को सेंट जोसफ स्कूल के प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चों के लिए pool party और Dance party with bunny rabbit का मस्ती भरा आयोजन डिप्टी डायरेक्टर आशिमा किरण बैनर्जी द्वारा किया गया | जिसमें नर्सरी कक्षा के बच्चों ने जहाँ pool party का आनंद उठाया तो वहीँ LKG और UKG के नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं सहित bunny rabbit संग Dance party में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता दिखाई | बच्चों ने party TIFFIN, FROOTY इत्यादि अन्य छात्रों के साथ साँझा की | बच्चों की मस्ती भरी किलकारियों से विद्यालय का प्रांगण गुंजायमान था, जिससे विद्यालय का वातावरण खुशनुमा दिखाई दे रहा था | बच्चों की इस मुस्कान के लिए विद्यालय की प्रबंधक समिति और अभिभावकों का भरसक योगदान रहा |
विद्यालय की ममतामयी डायरेक्टर श्रीमती किरण बैनर्जी ने इस अवसर पर कहा ;बच्चा जब मुस्कुराता है तो ईश्वर मुस्कुराता है | ऐसी गतिविधियाँ पढ़ाई के बोझ और तनाव को दूर कर बच्चों को पुन: ऊर्जावान बनाती है | विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर आशिमा किरण बैनर्जी ने कहा विद्यालय छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए सदैव तैयार रहता है | छात्रों का चहुँमुखी विकास ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए अभिभावकों के सहयोग के साथ प्रबंधक समिति सदैव प्रयासरत रहती है | प्रधानाचार्य श्रीमती भावना छिब्बर ने प्रबंधक समिति के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को सराहते हुए कहा, विद्यालय आपसी सामंजस्य से यूँ ही विद्यालयी विकास के लिए सदैव अग्रसर रहेगा |
ambala coverage news : ओपीएस विद्या मंदिर किंडरगार्टन, अंबाला में पौधारोपण अभियान