ambala coverage news : जीएमएन कॉलेज ने एल जे आई इंस्टीट्यूट के साथ मिल गांव नन्हेड़ा में लगाया एकदिवसीय मुक्त नेत्र जांच शिविर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला । जीएमएन कॉलेज अंबाला कैंट के रेड रिबन क्लब एवं वाई.आर.सी ने कालेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के नेतृत्व में एल.जे.आई इंस्टीट्यूट, अंबाला सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 20 अप्रैल 2025 को गांव नन्हेड़ा (अडॉप्टेड बाय जीएन कॉलेज) में एक दिवसीय आंखों की मुफ्त जांच का शिविर लगाया। इस शिविर में गांव के लगभग 100 स्थानीय लोगों ने अपनी आंखों की मुफ्त जांच करवाई। इस अवसर पर टीम सदस्यों ने नेत्र जांच कराने आए व्यक्तियों को मुफ्त आई ड्रॉप्स एवं मुफ्त आंखों के चश्मे भी दान किए ।इस अवसर पर गांव की एम.सी श्रीमती प्रियंका ,समाज सेवी मास्टर अविनाश कुमार, श्री सुरजीत सिंह, श्री तेजपाल सिंह ,डॉक्टर सुम्या( आई स्पेशलिस्ट) ,श्री ओम प्रताप (ऑप्टोमेट्रिक)श्री राजेश कुमार ,डॉ सुमन, गायत्री (वाई.आर.सी सदस्य) उपस्थित रहे

Leave a Comment

और पढ़ें