अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज चण्डीगढ़ से वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 36 हजार लाभार्थियों को आर्थिक सहायता की प्रथम किश्त के तहत 151 करोड़ रूपए की राशि रिमोट का बटन दबाकर वितरित करने का काम किया। इसी कड़ी में अम्बाला जिले में भी लगभग एक हजार पात्र लाभार्थियों को यह राशि वितरित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों को यह सौगात मिलने की बधाई देते हुए कहा कि आज 36 हजार लाभार्थियों को यह सौगात देने का काम किया गया है और जो शेष बचे हैं उन्हें भी जल्द ही योजना के तहत यह राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। हर गरीब का अपना घर हो, इसको अमलीजामा पहनाने के लिए हाउसिंग विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारियों ने धरातल पर काम किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सही नियत यदि कोई योजना बनाई जाती है और योग्य पात्र को उस योजना का लाभ मिलता है तो उसके सपने भी साकार होते हैं और उसका सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि संकल्प पत्र में वायदा किया गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्ति को उसका अपना घर हो, इसके तहत 5 लाख आवास उपलब्ध करवाने के वायदे को पूरा करने का काम निरंतरता में किया जा रहा है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू करते हुए गरीबों के सपने को साकार करने का काम किया है। इसी कड़ी में हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण दोनों के तहत जरूरतमंद लोगों को मकान उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। डबल इंजन की यह सरकार लोगो के जीवन को सुखमय बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। आज जो पहली किश्त जारी हुई है उससे लाभार्थियों के नए जीवन की शुरूआत होगी। इसी कड़ी में उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला अम्बाला में भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लगभग एक हजार लोगों को इस योजना का लाभ उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। लाभार्थी के खाते में यह राशि सीधी स्थानांतरित होगी। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ गगनदीप ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को जो राशि जारी की जाएगी। उसके तहत पहली किश्त के तौर पर 45 हजार रूपए की राशि, दूसरी किश्त के तहत 60 हजार रूपए की राशि तथा तीसरी किश्त के तहत 33 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी। यानि योजना के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 01 लाख 38 हजार रूपए की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।इस मौके पर एसीयूटी रवि मीणा, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।