ambala coverage news : रादौर में चोरी की घटना के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला ।  शहर में तहसील के पास बीती रात चोर गिरोह के सदस्यों ने एक दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये का सामान हजारों रूपये की नगदी चुरा ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। चोर गिरोह के सदस्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो के डीवीआर को भी चुरा ले गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से चोर गिरोह के सदस्यों की शिनाख्त करने की कौशिश की। लेकिन अभी तक अज्ञात लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। शहर में तहसील के पास ज्योति प्रसाद बैजनाथ हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात को अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान के पीछे से दुकान के ऊपर चढ़कर मोंटी को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। लगभग 4 से 5 अज्ञात लोगों ने दुकान में रखे सामान को खंगाला। अज्ञात लोगों ने दुकान के काउंटर के गल्ले को तोड़कर लगभग 80 हजार रुपये नगद, एक 50 हजार रुपये का लैपटॉप, लाखों रूपये का हार्डवेयर का सामान चुरा लिया। सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दुकान से लाखों रुपये का सामान व नगदी गायब थी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से दिनभर मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में लगभग 4 से 5 लोग दुकान के आसपास देर रात चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय नजर आए। जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे। वहीं अज्ञात लोग एक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आते नजर आए।

ambala coverage news : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदl पुलिस अधीक्षक।

Leave a Comment

और पढ़ें