अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा सात करोड़ 19 लाख की लागत से शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। शहर के जिमखाना क्लब रोड व वर्कशॉप रोड का नवनिर्माण किया जा चुका है। तीनों मार्गाें पर डेकोरेटिव लाइट लगा दी गई है। जिमखाना क्लब रोड के एक तरफ फुटपाथ पर टाइल लगा दी गई है। सेक्टर 17 की तरफ के फुटपाथ पर रेड स्टोन टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही यह फुटपाथ रेड स्टोन टाइल से चमकेगा। जिससे फुटपाथ पर सैर करने में आसानी होगी। वहीं, फुटपाथ पर बैठने के लिए सुंदर व आकर्षक बैंच भी रखे जाएंगे। फुटपाथ पर लगे पेड़ों की ट्रिमिंग कर उनकी गोलाई में बाउंडरी करा दी गई है। अब जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पेड़ों की बाउंड्री कराने का कार्य शुरू किया गया है। जल्द ही तीनों मार्गाें सुंदर और आकर्षक बनेंगे। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने दी।
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा सात करोड़ 19 लाख की लागत से शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। शहर के जिमखाना क्लब रोड व वर्कशॉप रोड का नवनिर्माण किया जा चुका है। तीनों मार्गाें पर डेकोरेटिव लाइट लगा दी गई है। जिमखाना क्लब रोड के एक तरफ फुटपाथ पर टाइल लगा दी गई है। सेक्टर 17 की तरफ के फुटपाथ पर रेड स्टोन टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही यह फुटपाथ रेड स्टोन टाइल से चमकेगा। जिससे फुटपाथ पर सैर करने में आसानी होगी। वहीं, फुटपाथ पर बैठने के लिए सुंदर व आकर्षक बैंच भी रखे जाएंगे। फुटपाथ पर लगे पेड़ों की ट्रिमिंग कर उनकी गोलाई में बाउंडरी करा दी गई है। अब जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पेड़ों की बाउंड्री कराने का कार्य शुरू किया गया है। जल्द ही तीनों मार्गाें सुंदर और आकर्षक बनेंगे। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा करीब 2.25 करोड़ रुपये की लागत से जिमखाना क्लब रोड, 3.78 करोड़ रुपये से शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड व 81 लाख रुपये की लागत से मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक गोविंदपुरी रोड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। निगम की ओर से तीनों मार्गाें पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगा दी गई है। पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। फुटपाथ पर जगह-जगह वाहन पार्किंग व राहगीरों के बैठने को बेंच व रेड स्टोन लगाए जाएंगे। सड़क किनारे जो पेड़ पौधे लगे है, उनकी सुरक्षा के लिए गोलाई में बाउंड्री की जाएगी। निगम द्वारा तीनों मार्गाें के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। तीनों मार्गाें पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया। जिमखाना क्लब रोड के दोनों तरफ अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ बनाने के लिए रेड स्टोन टाइल लगाने का कार्य किया जा रहा है। दोनों तरफ पेड़ पौधों की बाउंडरी कर दी गई है। सड़क का भी नव निर्माण किया गया है। इसी तरह वर्कशॉप रोड व गोविंदपुरी मार्ग पर भी डेकोरेटिव लाइट व सड़क निर्माण का कार्य किया जा चुका है। फुटपाथ पर लगे पेड़ों की ट्रिमिंग कर गोलाई में बाउंड्री का काम शुरू कर दिया गया है। तीनों मार्ग जल्द ही सुंदर व आकर्षक नजर आएंगे।
बढ़ाई जा रही शहर की सुंदरता –
नगर निगम आयुष सिन्हा ने बताया कि हमारा शहर साफ, स्वच्छ, सुंदर व आकर्षक बने, इसके लिए हम प्रयासरत है। दिव्य नगर योजना के तहत शहर की तीन सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जल्द ही तीनों सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। तीनों मार्गाें के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। मार्गों से पुरानी स्ट्रीट लाइटों को उतारकर नई फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई गई है। रात के समय तीनों मार्ग इन फैंसी डेकोरेटिव लाइट से जगमग हो रहे हैं। तीनों मार्गों के डिवाइडर व फुटपाथ पर लगे पेड़-पौधों को ट्रिमिंग कर सुंदर रूप दिया जा रहा है। जहां पौधे नहीं लगे हुए है, वहां पर नए पौधे रोपित किए जाएंगे। जिससे सड़कों पर हरियाली होगी। फुटपाथ पर लगे पेड़ों की अच्छे ढंग से ट्रिमिंग व बाउंड्री कर सुंदरता बढ़ाई जा रही है। पेड़ों की कराई जा रही बाउंडरी को पेंट कर उन पर जागरूकता संदेश लिखे जाएंगे।
नगर निगम आयुष सिन्हा ने बताया कि हमारा शहर साफ, स्वच्छ, सुंदर व आकर्षक बने, इसके लिए हम प्रयासरत है। दिव्य नगर योजना के तहत शहर की तीन सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जल्द ही तीनों सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। तीनों मार्गाें के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। मार्गों से पुरानी स्ट्रीट लाइटों को उतारकर नई फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई गई है। रात के समय तीनों मार्ग इन फैंसी डेकोरेटिव लाइट से जगमग हो रहे हैं। तीनों मार्गों के डिवाइडर व फुटपाथ पर लगे पेड़-पौधों को ट्रिमिंग कर सुंदर रूप दिया जा रहा है। जहां पौधे नहीं लगे हुए है, वहां पर नए पौधे रोपित किए जाएंगे। जिससे सड़कों पर हरियाली होगी। फुटपाथ पर लगे पेड़ों की अच्छे ढंग से ट्रिमिंग व बाउंड्री कर सुंदरता बढ़ाई जा रही है। पेड़ों की कराई जा रही बाउंडरी को पेंट कर उन पर जागरूकता संदेश लिखे जाएंगे।