ambala coverage news : हरियाणा सरकार तुरंत सी ई टी से खाली सरकारी पद पर भर्ती करवाए। वरिंदर कपूर।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला ।  आम आदमी  पार्टी के पूर्व प्रवक्ता एडवोकेट वरिंदर कपूर ने बयान जारी कर, सरकार से मांग की हे कि,वह बताए कि सी ई टी के तहत भर्ती कब तक करवा देगी.कपूर ने कहा कि पहले ही सरकार बहुत देरी कर चुकी हे और हरियाणा के युवाओं को लम्बे समय से मानसिक रूप से परेशान कर रखी हे.कपूर ने कहा कि एक तो सरकार खाली पड़े पदों पर भर्तियां नहीं कर रही ओर ऊपर से भर्ती के लिए जारी झूठे  विज्ञापन जारी करने वाले
लोगो पर किसी प्रकार का कोई एक्शन नही ले रही,इस के विपरीत केवल ये कह कर कि ये विज्ञापन झूठा हे पर अपनी जिम्मेवारी पूरी कर ली मान रही हे.कपूर ने कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद हे कि सरकार भर्तियों पर अपने वायदे पर खरा उतरेगी. उन्होंने सरकार से मांग की हे,की या तो इस पर तुरंत कोई एक्शन ले या फिर स्पष्ट कहे कि हरियाणा के युवाओ के लिए कोई सरकारी रोजगार ओर इस पर कोई निति है ही नहीं. अगर ऐसा तो,फिर युवाओं को अपने कामकाज स्थापित की ओर कोई सॉलिड घोषणा करे

Leave a Comment

और पढ़ें