ambala coverage news : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे के विरुद्ध बकेट चैलेंज अभियान चलाकर किया जागरूक

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के प्रकल्पों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया है। ब्यूरो द्वारा न केवल शहरों अपितु गाँव गाँव तक नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया है। इनमें मुख्य रूप से गाँव गाँव तक जागरूकता कार्यक्रम, नून लौटा, नुक्कड़ नाटक, बकेट चैलेंज और हृदय परिवर्तन के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा यमुनानगर पहुंचे और नशे के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बकेट चैलेंज के माध्यम से लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रकार से नशा मुक्त समाज निर्माण करने में जुटी हुई है। सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाना होगा। उन्होंने बताया कि आज भारत माता के वीर पुत्र वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती है। हमें उनके जीवन से देश प्रेम की शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी ग्रंथों में लिखा है नशा मनुष्य के जीवन के लिए विष के समान है। नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। कोई भी व्यक्ति निश्चिन्त होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकता है।

ambala coverage news : आपदा से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी, जिलावासी भी करें सहयोग- डीसी पार्थ गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें