ambala coverage news : नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का बड़ा कदम!”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ कुरुक्षेत्र । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध बकेट चैलेंज, नमक लौटा अभियान आदि अनेक प्रकल्पों  के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया है। इस कड़ी में आज जेनेसिस करुक्षेत्र में नशे के विरुद्ध 436 वां अभियान चलाया गया जिसमें बकेट चैलेंज के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। जेनेसिस में प्रशासक रविंद्र कौशिक की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में रोबिन सिंह, विपिन बिश्नोई, अनिल पाल सहित छात्र छात्राओं ने भाग लिया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात वे लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचे और वहां पर रक्त कोष अधिकारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में 437 वां नशे के विरुद्ध अभियान में बकेट चैलेंज अभियान चलाया गया। डॉ. रमा ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि नशा मुक्त अभियान युवाओं के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बकेट चैलेंज से अभिप्राय है कि जिस प्रकार बाल्टी के दूषित जल को हम अपने दैनिक जीवन में किसी भी प्रयोग में नहीं लाते हैं, जैसे स्नान करना, बर्तन धोना, सेवन करना आदि। ठीक उसी प्रकार नशे की तुलना दूषित जल से करते हुए उसे जीवन से बाहर फेंक दें। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों बारे सचेत करते हुए डाॅ. वर्मा ने कहा कि ब्यूरो हर परिस्थिति में नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए तत्पर है। नशा तस्करों की नाक में नकेल डालकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वर्ष 2023 नें 3823 अभियोग अंकित कर 5930 अपराधियों को कारागार तक भेजा गया। 2024 में 3330 अभियोग अंकित कर 5328 नशा तस्कर और 2025 में 773 अभियोगों में 1212 नशा तस्कर कारागार भेजे गए हैं। इस अवसर पर डॉ. एमएम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें