अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने आज बुधवार को सिविल अस्पताल यमुनानगर का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं, दवाइयों, वहां पर मौजूद स्टाफ, उपलब्ध उपकरणों, वार्डों सहित अन्य प्रबन्धों बारे सिविल सर्जन से जानकारी हासिल की। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अस्पताल में आए मरीजों से भी बातचीत की और यहां पर प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में उनसे जानकारी हासिल की। उन्होंने संतोष जाहिर किया कि यहां पर आने वाले मरीज अस्पताल में प्रदान की जा रही सुविधाओं से संतुष्ट है तथा यहां पर उन्हें उचित इलाज, दवाइयां, टेस्ट व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रामा सेंटर, स्त्री रोग विभाग, बाल रोग विभाग, प्रसूति कक्ष, महिला सर्जिकल वार्ड, आईसीयू, प्राइवेट वार्ड, ब्लड बैंक, विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई, एएनएल रूम, मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम, पंचकर्म चिकित्सा पद्धति, फिजियोथेरेपी सहित लगभग सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी जानकारी हासिल की कि यहां पर मरीजों को किस-किस प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं। उन्होंने अस्पताल में मौजूद दवाइयों के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रसूति वार्ड में पहुंचकर जच्चा व बच्चा का हाल-चाल पूछा तथा नवजात बच्चों की माताओं को बधाई भी दी। उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों के हाजिरी रजिस्टरों भी चैक किये तथा उपस्थित चिकित्सकों व स्टाफ के बारे में जानकारी हासिल की।
पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश में 561 चिकित्सकों की भर्ती की गई हैं, जिनमें से 12 चिकित्सक यमुनानगर में भी आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 777 नये चिकित्सकों की भर्ती जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि राज्य में अच्छे अस्पताल बने, डॉक्टरों की पूरी संख्या हो तथा नागरिकों को सभी चिकित्सा सुविधाएं राजकीय अस्पतालों के माध्यम से दी जाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण करने का मुख्य मकसद धरातल पर पहुंचकर जो भी कमियां या जरूरतें हैं, उनकी वास्तविकता के बारे में पता लगाना है ताकि उन पर सही प्रकार से काम किया जा सके। शौचालयों की सफाई के बारे में उन्होंने कहा कि सफाई की कमी पाई गई है, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है तथा इस बारे रिपोर्ट मांगी गई है। पत्रकारों द्वारा अस्पताल भवन की टाइलें गिरने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता से मोबाइल पर बात की तथा इस कार्य को तुरंत ठीक करने तथा ट्रामा सेंटर का कार्य भी जल्द पूरा करने बारे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड की कमी को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी, पीएमओ डॉ. नवजोत कौर टिवाणा, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, डॉ. चारू कालड़ा, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. पुनीत कालड़ा, डॉ. निशा ग्रावा, डॉ. हरिंदर, डॉ. विपुल गोयल, डॉ. शिव कुमार, डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. आईएनएल कुमार, डॉ. भरत सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।