अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला कैंट स्थित सनातन धर्म कॉलेज के कंप्यूटर विभाग ने 16 अप्रैल को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को मान्यता दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौपाल ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की ओर से श्री नितिन गुप्ता और श्री अनुज शर्मा थे, जो प्रसिद्ध पंजाबी गायक एवं कलाकार डॉ. सतिंदर सरताज की ओर से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की शुरुवात कॉलेज की प्रोफेसर अमनदीप कौर के दोनों अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत करने से हुई। इसी क्रम में श्री नितिन गुप्ता जी ने विद्यार्थियों का संबोधन करते हुए कहा कि जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, लक्ष्य निर्धारित करने और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने ओटीटी इंडस्ट्री के विकास पर भी प्रकाश डाला, विशेषकर चौपाल जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण कंटेंट के बढ़ते प्रभाव की चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट बनाकर चौपाल डिजिटल मनोरंजन की परिभाषा को एक नया रूप दे रहा है, और यह आने वाली पीढ़ी के लिए मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर के असीमित अवसर प्रदान कर रहा है। समारोह में 100 छात्रों को सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद, एनएसएस, एनसीसी और महिला प्रकोष्ठ में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. हरजिंदर कौर ने किया, वही डॉ हीना और प्रो. गरिमा सूदन ने भी अपना योगदान दियाकार्यक्रम का समापन उत्साह, प्रेरणा और छात्रों में नव ऊर्जा के संचार के साथ हुआ।
अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला कैंट स्थित सनातन धर्म कॉलेज के कंप्यूटर विभाग ने 16 अप्रैल को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को मान्यता दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौपाल ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की ओर से श्री नितिन गुप्ता और श्री अनुज शर्मा थे, जो प्रसिद्ध पंजाबी गायक एवं कलाकार डॉ. सतिंदर सरताज की ओर से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की शुरुवात कॉलेज की प्रोफेसर अमनदीप कौर के दोनों अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत करने से हुई। इसी क्रम में श्री नितिन गुप्ता जी ने विद्यार्थियों का संबोधन करते हुए कहा कि जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, लक्ष्य निर्धारित करने और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने ओटीटी इंडस्ट्री के विकास पर भी प्रकाश डाला, विशेषकर चौपाल जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण कंटेंट के बढ़ते प्रभाव की चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट बनाकर चौपाल डिजिटल मनोरंजन की परिभाषा को एक नया रूप दे रहा है, और यह आने वाली पीढ़ी के लिए मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर के असीमित अवसर प्रदान कर रहा है। समारोह में 100 छात्रों को सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद, एनएसएस, एनसीसी और महिला प्रकोष्ठ में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. हरजिंदर कौर ने किया, वही डॉ हीना और प्रो. गरिमा सूदन ने भी अपना योगदान दियाकार्यक्रम का समापन उत्साह, प्रेरणा और छात्रों में नव ऊर्जा के संचार के साथ हुआ।
edited by alka rajput