अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। पुलिस डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर में डीएवी सेंटर फॉर ऐकडेमिक एक्सीलेंस डीएवी संस्था, नई दिल्ली के सानिध्य में तथा अम्बाला जोन के कलस्टर हैड एवं असिस्टेंट रीजिनल आॅफिसर, डॉ. विकास कोहली की देख रेख में सोशल साइंस विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के प्राइमरी शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएवी गान से हुआ। इस सेमिनार में अम्बाला जोन के डीएवी पब्लिक स्कूलों के लगभग 29 अध्यापकों ने भाग लिया । इस कार्यशाला में अपने अपने विषय में एक्सपर्ट मास्टर ट्रेनर्स अध्यापकों ने शिक्षण की विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर के प्रिंसिपल एवं असिस्टेंट रीजिनल आॅफिसर, अम्बाला जोन, हरियाणा डॉ. विकास कोहली ने बताया कि इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है शिक्षकों की दक्षता में वृद्धि करना है तथा उन्हें पूर्ण रूप से शिक्षण में सक्षम बनाना है ताकि वे अपने विद्यार्थियों को उच्च स्तर का ज्ञान प्रदान कर सके। वह अपने शिक्षण कौशल के माध्यम से विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। एक अध्यापक को स्वयं का विश्लेषण कर अपनी प्रगति के लिए निरंतर कुछ नया सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को रुचिकर बनाने का प्रयास करना चाहिए। रिसोर्स पर्सन रोमिया ने शिक्षण योजना के बारे में पीपीटी के माधयम से विस्तार से बताया। रिसोर्स पर्सन तरनजीत ने रुब्रिक मैथड के बारे में पाठ-प्रणाली में रणनीतियाँ बताई कि किस प्रकार बच्चों के प्रोजेक्ट्स का आंकलन किया जाए। रिसोर्स पर्सन रीचा ने एसडी लक्ष्यों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। स्प्रे डायग्राम द्वारा एमएलएल लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जाए, इसपर चर्चा की गई ।
ambala coverage news : एक अच्छा शिक्षक कैसे बच्चों के जीवन में बदलाव ला सकता है? डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ सेमीनार, जानिए क्या हुआ खास!”
