ambala coverage news : विजेता छात्राओं ने निबंध लेखन से कैसे किया पर्यावरण की रक्षा का संदेश? जानिए पूरी खबर!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स , अंबाला शहर में देव समाज के पारम्परिक दिवसों की  कड़ी में उद्भिद जगत के सम्बन्ध के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  कॉलेज की प्राचार्या  मुक्ता अरोड़ा जी ने  परंपरा को निभाते हुए उद्भिद जगत के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए बताया  कि हमें पेड़-पौधों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए ।पेड़- पौधे हमारे जीवन का आधार हैं।हमें इनका पालन-पोषण अपने हृदय से करना चाहिए।प्रकृति के कण-कण का मनुष्य जगत पर अनंत उपकार है ।पेड़ पौधे न केवल हमारे आहार -व्यवहार को संतुलित करते हैं बल्कि वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायक हैं । निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए  डाॅ अनुपम शर्मा व प्रोफेसर एकता शर्मा ने बीए तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान पर गुरविंदर कौर ,द्वितीय स्थान पर भावना ,व तृतीय स्थान पर नवजोत कौर को घोषित किया।

ambala coverage news : कांग्रेस पर निशाना: ‘विपक्ष को बाहर निकालकर ही पास होते थे बिल’, अनिल विज का कड़ा बयान!

Leave a Comment

और पढ़ें