ambala coverage news: सालभर में 982 बेसहारा पशुओं को निगम ने पकड़ पहुंचाया गौशाला

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @  यमुनानगर। लावारिस गोवंशों को पकड़ने का निगम का अभियान जारी है। नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे लावारिस गोवंशों को रोजाना पकड़ा जा रहा है। अब तक 982 लावारिस पशुओं को पकड़कर नगर निगम गौशालाओं में पहुंचा चुका है। इसी कड़ी में नगर निगम ने वार्ड नंबर 21 और 12 के विभिन्न क्षेत्रों से 11 लावारिस गोवंशों को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया। जब तक से शहर से हर लावारिश गोवंश नहीं पकड़ा जाता, निगम का यह अभियान जारी रहेगा। शहरवासी भी नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे लावारिस गोवंश की फोटो खींचकर पत्ते व लोकेशन सहित निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजे। जिसके बाद निगम की टीम मौके पर पहुंचकर लावारिस गोवंश को पकड़कर गौशाला पहुंचाएगी। लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम द्वारा जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में गठित टीम लावारिस गोवंशों को पकड़ने के लिए वार्ड नंबर 12 में पहुंची। यहां निगम कर्मियों ने वार्ड के पांसरा, बाड़ी माजरा समेत विभिन्न स्थानों पर घूम रहे छह बेसहारा गोवंशों को पकड़ा। निगम कर्मियों ने रस्सियों के माध्यम घेरा डालकर गोवंशों को पकड़ा। इसके बाद उन्हें निगम के वाहन में चढ़ाया। गोवंशों को पकड़ने के बाद उन्हें गौशाला पहुंचाया। इससे पूर्व निगम की टीम ने वार्ड 21 में विभिन्न स्थानों से पांच गोवंशों को पकड़कर निगम के वाहन में चढ़ाकर गौशाला पहुंचाया। निगम कर्मियों ने गोवंशों रस्सियों से घेराबंदी करके पकड़ा। बड़ी मुश्किल से निगम कर्मियों ने उन्हें निगम के वाहन में चढ़ाया। इसके बाद उन्हें टैग लगाकर गौशाला पहुंचाया। सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि लावारिस पशुओं को पकड़ने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर में घूमने वाले सभी लावारिस गोवंश को पकड़ा जाएगा। अब नगर निगम ने 982 गोवंशों को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया है। सभी पशुओं को टैग भी लगाए गए है। उन्होंने कहा कि कोई भी शहरवासी गोवंशों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें खुले में न छोड़े। यदि कोई गोवंश खुले में छोड़ता है तो उस पर 51 सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा यदि ग्रामीण क्षेत्र से भी कोई व्यक्ति शहरी क्षेत्र में गोवंश छोड़ता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें शहरी क्षेत्र में कहीं भी कोई लावारिस पशु दिखाई दे तो उसकी फोटो खींचकर पते या लोकेशन समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजे। निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर उन पशुओं को पकड़कर गौशाला पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा जो बेसहारा गोवंश पकड़कर गोशाला में छोड़े जाते है, उसके लिए नगर निगम द्वारा प्रति पशु के हिसाब से चारा खर्च गौशाला कमेटी को दिया जाता है। पशु पकड़ते समय उस पर निगम की ओर से टैग लगाया जाता है। यदि टैग वाला पशु दोबारा खुले में मिलता है तो संबंधित गौशाला संचालक पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें