ambala coverage news : सिंगल यूज़ प्लास्टिक के त्याग का संदेश:पर्यावरण संरक्षण और पक्षी कल्याण के लिए अनोखा प्रयास”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। भारत विकास परिषद, महर्षि दयानंद शाखा, अम्बाला शहर द्वारा जनकल्याण की गतिविधियों में अपने उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति के कार्यक्रमों को जारी रखते हुए आज नगर के सैक्टर 9 के हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव मन्दिर व मार्किट में अपने पाँचवें प्रकल्प के रूप में ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर पक्षियों के लिए दाना व पानी रखने के लिए 100 के करीब मिट्टी के कसोरों का वितरण किया । इसी के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े के थैले बांटकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के त्याग का भी संदेश दिया ।  इस प्रकल्प में  चमन अग्रवाल अध्यक्ष, अंकुर गोयल सचिव, वित्त सचिव अमित चानना, मुकेश एबट, राकेश मक्कड़, बृज मोहन मेहता, राकेश शर्मा, पवन चौधरी, राकेश जिन्दल, प्रेम सागर पम्बू, पर्यावरण क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शैलेन्द्र अरोड़ा और मातृशक्ति के रूप में सरोज अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, मिनी शर्मा, शिवानी जिन्दल व स्थानीय निवासियों ने भाग लिया ।

Leave a Comment

और पढ़ें