ambala coverage news : आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जिले में बुधवार को व्यापक मॉक ड्रिल होगी।  मॉक ड्रिल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में दोपहर बाद शाम चार बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अल्र्ट सायरन तेज व धीमा बजेगा। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक आपदा प्रबंधन की तैयारियों का आकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल स्कूल, कॉलेजों, ग्राम पंचायतों में भी करवाई जाएगी।
मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता
मॉक ड्रिल की तैयारियों के लिए उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित किया।
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि यह मॉक ड्रिल आपातकालीन स्थिति में प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि ड्रिल के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह केवल एक अभ्यास है। जिसमें विभागों को आपदा के समय आपसी समन्वय से बेहतर तरीके से आपदा से निपटने का प्रशिक्षण है। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल शुरू होने पर पूरे जिले में सायरन बजाया जाएगा , जो आपातकालीन स्थिति का सूचक होगा। जिला मुख्यालय के अलावा गांव स्तर तक मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन तैयारियों को परखा जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग को सभी जरूरी उपकरणों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। मॉक ड्रिल से पहले  ड्राई रन भी किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। ड्रिल के माध्यम से जिला प्रशासन अपनी आपातकालीन तैयारियों को और सुदृढ़ करेगा।

ड्रिल के दौरान लोग घबराएं नहीं, यह एक प्रशिक्षण अभ्यास: डीसी

डीसी ने जिला के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान पूर्ण सहयोग करने की अपील की, ताकि प्रशासन तैयारियों का सटीक आकलन कर सके। उन्होंने दोहराया कि सायरन या ड्रिल की गतिविधियों से घबराने की जरूरत नहीं है। यह मॉक ड्रिल प्रशासन की तैयारियों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि आज सायं 4.00 बजे से मॉक ड्रिल की जाएगी। इसके दृष्टिगत, आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे सायं 7.50 बजे से 8.00 बजे तक अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर दें।

जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना

मॉक ड्रिल के सुचारू संचालन के लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01732-237801 एवं डायल 112 पर सूचित कर सकते है। यह कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन के दौरान सभी प्रकार के कम्युनिकेशन का केंद्र होगा, जहां से संबंधित विभागों को निर्देश और सूचनाएं दी जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि मॉक ड्रिल ऑपरेशन अभ्यास है। हम अपनी तैयारी रखें। आपदा से निपटने के लिए अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि अगर कोई सोशल मीडिया द्वारा अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें