अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला सर्कल सैनी सभा की वर्ष 2025-27 मासिक बैठक का आयोजन सभा के प्रधान देवेन्द्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सैनी समाज से पहुंचे सैंकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधान देवेन्द्र सैनी ने सभा के संरक्षक सुरजीत सिंह सोंडा, दलजीत सिंह पूनिया व पूर्ण प्रकाश सैनी सहित सैनी समाज के कई जिम्मेदार सदस्यों की मौजूदगी में सभा की कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए बीते 85 वर्षो के इतिहास में पहली बार यूथ कमेटी का गठन कर आशु सैनी को यूथ प्रधान घोषित किया। जहां सभी उपस्थित सदस्यों ने यूथ प्रधान आशु सैनी का फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात सभा की सर्वसम्मति से उपप्रधान मोहन लाल सैनी, रामचंद्र सैनी व शमसेर सिंह सैनी को नियुक्त कर जिम्मेदारी सौपी गई। इसी प्रकार मुख्य सचिव कृष्ण सैनी, सचिव बलबीर सैनी, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह सैनी रूपोमाजरा, सीनियर मैनेजर बलजीत सैनी, मैनेजर सुरेन्द्र सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद सैनी को अहम जिम्मेदारियां सौपी, वहीं बलविन्द्र सिंह बहबलपुर, रामनाथ सैनी, स्वर्ण सिंह सैनी, कृष्ण लाल सैनी, सुरेंद्र सैनी, निर्मल सैनी, दीपक सैनी, रमेश सैनी, विपिन सैनी, बलजीत सैनी, साधुराम सैनी, रामकुमार सैनी, मेघराज सैनी, चूहड़ सिंह सैनी, हंसराज सैनी, जय सिंह सैनी, देवीचंद सैनी, सुदेश पाल सैनी जे.डी. सैनी, लीलाराम सैनी, अश्वनी सैनी सहित सभी सदस्यों को सभा के मुख्य सदस्यों की भूमिका में रखा गया। इस मौके पर सभा प्रधान देवेन्द्र सैनी ने कहा कि अगले 2 वर्षो की कार्यकारिणी को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस बार युवाओं को भी मौका दिया गया, ताकि सैनी समाज के युवा समाजहित में बेहतर कार्य कर सके और भविष्य में युवा शक्ति समाज के उत्थान के लिए अहम भूमिका निभा सके। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस बार विशेष तौर पर एक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व प्रधान ठाकुर सिंह सैनी, पूर्व प्रधान जब्बर चौधरी, पूर्व प्रधान सतीश सैनी, ओ.पी. सैनी, बलबीर सिंह जोधपुर, बलबीर सिंह फौजी, पंचराम सैनी, नैब सिंह सैनी, स्वर्ण सैनी, मनोज सैनी को नियुक्त किया गया। इस मौके पर सभा प्रधान देवेन्द्र सैनी ने बताया कि जल्द ही कौर कमेटी, यूथ विंग, प्रजेज कमेटी, लीगल कमेटी, ऑडिट कमेटी, फाइनेंस कमेटी, पब्लिक रिलेशन एंड मेंबरशिप कमेटी सहित सैनी हाई स्कूल कमेटी की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।
ambala coverage news : अंबाला सर्कल सैनी सभा की मासिक बैठक अगले 2 वर्षो के लिए कार्यकारिणी का किया गया विस्तार : देवेन्द्र सैनी
