अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। कशिश कालड़ा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता कविता कालड़ा व पिता गुलशन कालड़ा को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि में उनके शिक्षकों की अहम भूमिका रही। उन्होंने बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा था और शुरू से ही पढ़ाई में टॉपर रही है। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल जगाधरी से की है और 12वीं की पढ़ाई आरके पुरम गुरूग्राम डीपीएस से तथा स्नातक की पढ़ाई श्री राम कॉलेज दिल्ली से की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रह कर, कठिन परिश्रम व बड़ों के आशीर्वाद से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। इस अवसर पर डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, रमेश मेहता, विनोद अरोड़ा, अंजू अरोड़ा, डॉ. नागराज अय्यर, डॉ. मीनाक्षी अय्यर संजय नरूला, रमन त्यागी ज्योति नरूला, मुस्तकीन, मदन मोहन गर्ग, परवीन गर्ग, नेहा गर्ग, नरेश उप्पल, कबीर एवं शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने कशिश की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुश्री कशिश ने इस अवसर पर पत्रकारों से भी बातचीत की।
ambala coverage news : सुश्री कशिश कालड़ा को यूपीएससी में 111 वां रैंक हासिल करने पर जिम खाना क्लब में शहर के लोगों ने बधाई दी व उनका सम्मान किया।
