अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। शहर नगर निगम कार्यालय में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा अंबाला द्वारा उल्टे झाड़ू कर शहर के विभिन्न बाजारों में जोरदार प्रदर्शन कर्रते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करने की बात कही। यह धरना प्रदर्शन प्रधान शंकर पाम्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
ambala coverage news : जिला नगर योजनाकार अंबाला दस्ते ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा