ambala coverage news : 15 मई तक सरसों खरीद जारी! जानें कितने तक मिलेगा फायदा और कहां करें बिक्री!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि रबी वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिला में सरसों की खरीद का कार्य 15 मार्च 2025 से आरंभ हो चुका है तथा 15 मई 2025 तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरसों की खरीद का न्यूनतम मूल्य 5,950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। सरसों की खरीद हेतु हरियाणा सरकार द्वारा जगाधरी व रादौर मंडी अधिकृत की गई है। जिले में सरसों की खरीद हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक जितेश गोयल ने बताया कि 4 अप्रैल 2025 तक हरियाणा राज्य भंडारण निगम से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार किसानों द्वारा मंडी में लाई गई कुल 299207 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। सरसों की खरीद का कार्य जिले में सुचारू रूप से चल रहा है।

 edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें