ambala coverage news : गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में राष्ट्रीय छात्र संगोष्ठी: छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला कैंट के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 19 अप्रैल 2025 को एक राष्ट्रीय छात्र संगोष्ठी का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया। यह संगोष्ठी प्रो. वीर सेन विनय मल्होत्रा ट्रस्ट (पंजीकृत) के संरक्षण में सम्पन्न हुई। कुल 41 प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों जैसे चंडीगढ़, मुंबई, कैथल, सोनीपत, रेवाड़ी, उत्तर प्रदेश आदि से भाग लिया। इसके अतिरिक्त फिनलैंड से भी दो प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज की। वहीं offline छात्र 100 रहे जिन्होंने सेमिनार लगाया। कुल उपस्थिति 141 रही। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन विभाग के डॉ. राजेश चंदर थे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय कुमार मल्होत्रा रहे। दोनों अतिथियों ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। आयोजन सचिव डॉ. तृप्ति शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा उजागर करने हेतु प्रेरित करना है। सभी भूमिकाएं छात्रों द्वारा ही निभाई गयी। मंच संचालन ओमिका तथा नीशू ने किया। आस्था समेत चार छात्र द्वारा पंजीकरण का कार्यभार संभाला। रुशल समेत छह छात्रों ने खान पान की व्यवस्था संभाली। विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. एस.एस. नैन ने कार्यक्रम को “शानदार” करार दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। अंत में जीतने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया गया।  डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सरोज बाला और श्री लवप्रीत ने इस आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह संगोष्ठी छात्रों के शैक्षिक विकास और बहुआयामी प्रतिभा को मंच प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

Leave a Comment

और पढ़ें