अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। भगवान परशुराम मंदिर, पीपली बाजार, अंबाला शहर में जिला ब्राह्मण सभा द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ एवं पूजन किया गया। इस अवसर पर पंडित पंकज डिमरी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि 2025 का शुभारंभ 30 मार्च से हो रहा है। आगामी नौ दिन मां दुर्गा की भक्ति और उपासना के लिए बेहद खास है। इन पवित्र दिनों में जो भक्त व्रत रखते हैं और मां के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। उन्हें मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर देवेन्द्र शर्मा चेयरमैन तथा महेश दत्त वशिष्ठ ने सभी भक्तों को नव संवत्सर विक्रमी संवत 2082 (सन् 2025 ) एवं नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें दी। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। जिसके चलते परशुराम मंदिर पीपली बाजार अम्बाला शहर में 9 दिनों तक विशेष पूजा, अनुष्ठान एवं आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर में प्रतिदिन 2 बजे से भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर अवधेश गिरि, अविनाश पुरी, जुगल किशोर शर्मा, माधव शर्मा, मधु, रेनू, मीनाक्षी इत्यादि अनेक गणमान्य एवं अन्य महिलाएं मौजूद रही।
ambala coverage news : भगवान परशुराम मंदिर में नवरात्रि की धूम, जानें क्या होगा खास इस बार!
