अमित कुमार
अंबाला कवरेज @यमुनानगर । लीगल एड रक्षा काउंसिल के मुख्य कानूनी सहायता काउंसलर अश्वनी कुमार बतरा ने बताया कि मई-2025 के लिए जिले में गिरफ्तारी से पहले व गिरफ्तारी के समय कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए काउंसिल ने अधिवक्ता नियुक्त किए हैं जो कि गिरफ्तारी से पहले व गिरफ्तारी के समय आरोपी को कानूनी सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि लीगल एड के उप-काउंसलर साबर अली चौहान पुलिस स्टेशन सेक्टर-17 हुड्डा व बुडिय़ा में, असिस्टेंट एलएडीसी निखिल शर्मा पुलिस स्टेशन सिटी यमुनानगर, महिला थाना व साइबर पुलिस स्टेशन सीटी जगाधरी में, असिस्टेंट एलएडीसी दीपक कुमार पुलिस स्टेशन जीआरपी/आरपीएफ सदर यमुनानगर, जठलाना व सदर जगाधरी में, अस्टिेंट एलएडीसी मुक्तेश सालवान पुलिस स्टेशन गांधी नगर, फर्कपुर व रादौर में, अतिरिक्त एलएडीसी वीरेंद्र कुमार को थाना छप्पर के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि एलएडीसी समय-समय पर पुलिस स्टेशनों का दौरा करेगें व किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर या टेलीफोन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को कानूनी सहायता उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकार क्षेत्र के किसी भी पुलिस स्टेशन के एसएचओ किसी मामले के बारे में कानूनी सलाह लेने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
ambala coverage news : जिले में आरोपी व्यक्तियों को कानूनी सहायता देने हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसिल की नई व्यवस्था”
