ambala coverage news : अम्बाला जिला में पोषण अभियान: महिला एवं बाल विकास विभाग ने उठाए कदम

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक राष्ट्रीय पोषण पखवाडा मनाया गया। जिसके अन्तर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी अम्बाला मिक्षा रंगा  की अध्यक्षता में आज कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बाला में ग्रोथ मॉनिट्रिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर टे्रनर के रूप में सुपरवाईजर, सिमरप्रीत कौर- बराड़ा, दीपांशु-अम्बाला शहरी, नीलम-साहा ने सभी सुपरवाईजर तथा चयनीत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रोथ मॉनिट्रिंग उपकरणों को कैसे उपयोग में लाया जाता हैं के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इन उपकरणों की सहायता से आंगनवाडी कार्यकर्ता लाभार्थियों के वजन तथा लम्बाई का मापन करती है तथा आकडों के अनुसार लाभार्थियों को संतुलित आहार लेने तथा व्यायाम करने के लिए जागरूक करती हैं।जो सुपरवाईजर व आंगनवाडी कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हुई हैं। उन्हें मास्टर टे्रनर बनाया गया हैं और वे अपने सर्कल में शेष आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी ताकि लाभार्थियों का स्टीक वजन व लम्बाई मापी जा सकें। टे्रनिंग के दौरान, सभी प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी अम्बाला मिक्षा रंगा, सुमन बाला, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी-शहरी, अनीता सजवान जिला समन्वयक तथा सीमा खण्ड समन्वयक द्वारा पोषण टै्रकर ऐपीलिकेशन पर फेस रिकॉगनाइजेशन सिस्टम की स्थिति में सुधार करने के लिए भी कहा गया ताकि आंगनवाडी केन्द्र में लाभार्थियों को दिए जाने वाले टी0एच0आर0 (टेक होम राशन) में पारदर्शिता आ सके और अम्बाला जिला बहेतर प्रदर्शन करें।

ambala coverage 22 april 2025

edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें