अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एसओएफ ओलंपियाड में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ओपीएसियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करके संस्थान का नाम रोशन किया। समर्पण, बौद्धिक प्रतिभा और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए हमारे छात्रों ने कई ओलंपियाड में कुल 24 पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) में छात्रों ने अपनी मजबूत वैज्ञानिक योग्यता और विश्लेषणात्मक सोच का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय 16 पदक हासिल किए। इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलंपियाड (आईसीएसओ) में छात्रों ने अवधारणाओं की अपनी समझ को दर्शाते हुए 4 पदक हासिल किए। इसके अलावा, 4 छात्रों ने देश भर में शीर्ष स्कोर करने वालों के बीच अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन अर्जित किया। स्कूल की निदेशक सुश्री ईशा बंसल ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री नीलम शर्मा ने कहा कि ये पुरस्कार हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, उनके परिवारों के सहयोग और हमारे शिक्षण संकाय के समर्पण का प्रमाण हैं।
ambala coverage news : शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ओपीएसियंस की शानदार उपलब्धि: एसओएफ ओलंपियाड में 24 पदक जीते!
