अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ रादौर । लाडवा व बाबैन पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइजर एसोसिएशन से जुड़े दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर शहर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिला। दुकानदारों ने पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइजर एसोसिएशन प्रधान रादौर संजय शर्मा, प्रधान लाडवा नीरज गोयल, बाबैन प्रधान पिंकी बाबैन के नेतृत्व में कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगे पुरी करने की गुहार लगाई। जिस पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाकर पुरा करवायेंगे। कृषि मंत्री को सौंपे ज्ञापन में दुकानदारों ने कहा कि सरकार की ओर से नकली बीज व दवाईयां साबित होने पर अब कंपनी के साथ साथ डीलर पर भी कानूनी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान किया गया है। यह सरासर गलत है। उनकी मांग है कि नकली बीज व दवाईयां साबित होने पर सरकार केवल संबंधित कंपनी के विरूद्ध ही कार्रवाई करे। न कि डीलर के विरूद्ध कार्रवाई करे। डीलर कंपनियों से माल खरीदकर किसानों को बेचते है। कृषि मंत्री ने डीलरों को उनकी मांग पूरी करवाए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सैकड़ों दुकानदार मौके पर मौजूद रहे।
ambala coverage news : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिली पेस्टिसाइड एसोसिएशन, उठाया बड़ा मुद्दा! पेस्टिसाइड एसोसिएशन की मांग पर बढ़ा सस्पेंस!”
