अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पूज्य कांशीराम जी महाराज की असीम अनुकंपा से सी .बी .एस. ई. कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के नतीजों में पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल ने शत-प्रतिशत परिणाम के साथ फिर से अपना परचम लहरायाl
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पूज्य कांशीराम जी महाराज की असीम अनुकंपा से सी .बी .एस. ई. कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के नतीजों में पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल ने शत-प्रतिशत परिणाम के साथ फिर से अपना परचम लहरायाl
Non medical
विद्यालय की मेधावी छात्र साहिल कुमार गोयल 97%.अंक लेकर विद्यालय के नाम को चार चांद लगाए। आर्शी ओबरॉय 96.4%.के साथ क्रमश द्वितीय नोमान 95%.. तृतीय स्थान पर रहे।
Medical-
श्रेया अरोड़ा 94% , अद्विता 90.4% एवं सादगी जैन ने 89.4 % के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
Commerce-
ऐशवी गुप्ता 96% प्रथम, पीयूष दुरेजा 93% एवं रूही जैन 93 % , द्वितीय और रीत पुरी एवं मनीष जग्गी ने 92%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Arts
स्नेहलता 97.2%,राधिका 97% और चरणदास 96 % अंक लेकर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
इसी के साथ कक्षा दसवीं में भी अनिकेत गुप्ता 98.4%, यशिका 97.2%, निमिषा और रिद्धि जैन ने 97% के साथ क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर बाजी मारी 𝕝 अति उत्तम परिणामों के साथ बारहवीं के 26 और दसवीं के 14 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को चार चांद लगा दिए। सी .बी .एस .ई कक्षा 10वीं एवं 12 वीं परिणाम के अनुसार पी.के.आर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने विद्यालय ,अभिभावकों और अध्यापकों का नाम रोशन किया! विद्यालय के (President)श्री धर्म पाल जी जैन,श्री मनोज जैन ( Vice president, श्री मनीष जैन (Manager),श्री अमन जैन (Secretary), श्री पंकज जैन (Cashier ), डॉ अमित जैन (Convenor),श्री कशिश जैन (Co convenor), एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू शर्मा ने छात्रों और शिक्षकों को उत्तम परिणामों के लिए बधाई दी और अन्य छात्रों से भी इसी प्रकार के परिणामों की अपेक्षा की। उन्हों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापकों के मार्गदर्शन एवं छात्रों की लगन व मेहनत ने हमेशा ही विद्यालय को अग्रगण्य रखा है। यह हम सब के लिए गर्व की बात है।