ambala coverage news: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अम्बाला छावनी बनेगा खेलों का केंद्र

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। केंद्रीय विद्यालय संगठन, गुरुग्राम संभाग के अधीनस्थ केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए **संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कल, 24 अप्रैल 2025 से पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अम्बाला छावनी* में प्रारंभ होने जा रहा है। पहले दिन अंडर-14 एवं अंडर-17 आयु वर्ग की फुटबॉल टीमें आपस में मुकाबला करेंगी।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन, 25 अप्रैल से खो-खो, हैंडबॉल, लॉन टेनिस तथा शूटिंग जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी शुरू होंगी, जिनमें गुरुग्राम संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आए हुए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य श्री अजय अलेक्जेंडर ने इस अवसर पर कहा:  खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय को इस आयोजन की मेजबानी करने का अवसर मिला है। हम पूरी तैयारी और उत्साह के साथ सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर रहे हैं।”विद्यालय के प्राचार्य श्री हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा:  संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता न केवल छात्रों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करती है, बल्कि उनमें नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करती है। हमारा विद्यालय हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता आया है। हम सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि यह प्रतियोगिता उनके आत्मविश्वास व कौशल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

ambala coverage news : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज “भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) में संगीत: नींव, अभ्यास और भविष्य की दिशा” विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन

 

Leave a Comment

और पढ़ें