ambala coverage news : पीएनबी न्यू ग्रेन मार्केट शाखा के स्टाफ को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। आल इण्डिया पँजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीस एसोसिएशन (रजि.) सर्कल यमुनानगर (करनाल-2) ने वरिष्ठ नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएँ देने के लिए  पँजाब नैशनल बैंक की शाखा न्यू ग्रेन मार्केट यमुनानगर के समस्त स्टाफ को स्मृति चिन्ह दे कर समन्नित किया।* एसोसिएशन के सर्कल प्रेसिडेंट चमन लाल कैन्से ने इस मौके पर बताया कि एसोसिएशन पँजाब नैशनल बैंक जिला यमुनानगर से रिटायर होने वाले साथियों के पैंशन सम्बंधित दस्तावेज पूरे करने, फैमिली पैंशनर्ज़ के दस्तावेज पूरे करने, मैडिकल स्वास्थ्य बीमा, जीवन प्रमाण पत्र दिलवाना, अन्य सामाजिक रस्मों व कार्यों आदि में एक दूसरे का सहयोग करती हैं। इन सभी कार्यों को सुविधा जनक तौर पर करने के लिए भिन्न भिन्न कमेटियां बनाई गयी हैं। बैंक संबंधित कार्यों व सेवाओं के लिए बैंक स्टाफ के सहयोग की आवश्यकता होती है। एक्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक के दौरान प्रैजिडैंट चमन लाल कैन्से ने बताया कि किसी भी शाखा से कोई शिकायत नहीं है। एसोसिएशन के सभी कार्य व इन्क्वायरी आदि त्वरित हल हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा वैसे तो सभी शाखा प्रबंधक व स्टाफ सदस्यों का सहयोग सराहनीय है परन्तु शाखा कार्यालय न्यू ग्रेन मार्केट यमुनानगर में सर्वाधिक रिटायरीज के खाते होते हुए भी सभी स्टाफ सदस्यों का सेवानिवृत्त वरिष्ठ सदस्यो के प्रति सहयोग अति सराहनीय है। एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद तनेजा ने कहा कि एसोसिएशन हर त्रैमासिक में एसोसिएशन किसी न किसी बैंक के सदस्य को सम्मानित करती है। लेकिन ये पहला अवसर है कि एसोसिएशन ने  शाखा के समस्त स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया है जोकि एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर एसोसिएशन के केन्द्रीय संगठन सचिव, सलाहकार एच के घई, पैट्रन एच एस लाम्बा, अध्यक्ष चमन लाल कैन्से, सचिव एस पी काम्बोज उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें