अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को शनिवार देर रात धमकी भरा फ़ोन आया और फ़ोन करने वाले में गाली गलौच की जिस पर शांडिल्य ने तुरंत बलदेव नगर थाना प्रभारी व चौंकी प्रभारी मॉडल टाउन को धमकी भरे कॉल की शिकायत भेजी और शिकायत के साथ धमकी देने वाले से बातचीत की और रिकार्डिंग भी शांडिल्य ने पुलिस को सौंपी । अम्बाला पुलिस ने आज शांडिल्य को बीती रात धमकी देने वाले आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ़ सन्नी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी अम्बाला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया l अम्बाला पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वीरेश शांडिल्य खालिस्तान के खिलाफ बोलता है । वहीँ वीरेश शांडिल्य ने आज डीएसपी अम्बाला रजत गुलिया से बातचीत की और बताया कि जिस आरोपी ने धमकी दी बलदेव नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो किया लेकिन उसकी गिरफ्तारी की सूचना उन्हें नहीं दी l शांडिल्य ने कहा कि मॉडल टाउन चौंकी के अधिकारी राजनितिक दवाब में आकर साजिश रच रही है और यहीं नहीं आरोपी का नाम बताने से भी और जो आरोपी पर केस दर्ज किया गया उसकी भी जानकारी देने से मॉडल टाउन चौंकी प्रभारी रघुबीर सिंह ने मना कर दिया और कहा कि यह जानकारी आरटीआई में मिल सकती है ।
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को शनिवार देर रात धमकी भरा फ़ोन आया और फ़ोन करने वाले में गाली गलौच की जिस पर शांडिल्य ने तुरंत बलदेव नगर थाना प्रभारी व चौंकी प्रभारी मॉडल टाउन को धमकी भरे कॉल की शिकायत भेजी और शिकायत के साथ धमकी देने वाले से बातचीत की और रिकार्डिंग भी शांडिल्य ने पुलिस को सौंपी । अम्बाला पुलिस ने आज शांडिल्य को बीती रात धमकी देने वाले आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ़ सन्नी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी अम्बाला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया l अम्बाला पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वीरेश शांडिल्य खालिस्तान के खिलाफ बोलता है । वहीँ वीरेश शांडिल्य ने आज डीएसपी अम्बाला रजत गुलिया से बातचीत की और बताया कि जिस आरोपी ने धमकी दी बलदेव नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो किया लेकिन उसकी गिरफ्तारी की सूचना उन्हें नहीं दी l शांडिल्य ने कहा कि मॉडल टाउन चौंकी के अधिकारी राजनितिक दवाब में आकर साजिश रच रही है और यहीं नहीं आरोपी का नाम बताने से भी और जो आरोपी पर केस दर्ज किया गया उसकी भी जानकारी देने से मॉडल टाउन चौंकी प्रभारी रघुबीर सिंह ने मना कर दिया और कहा कि यह जानकारी आरटीआई में मिल सकती है ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा उन्हें लगातार खालिस्तानी समर्थक व पाकिस्तानी आतंकवादी मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे है लेकिन बलदेव नगर पुलिस गंभीर नहीं है और बिना पूछताछ करें ही आरोपी को जमानत दिलवा दी जाती है l पुलिस यह भी जानकरी नहीं लेनी ठीक समझती कि आरोपी कौन है, कहा से हैं और किस के कहने पर धमकी दी । शांडिल्य ने कहा वह इस बारे उच्च अधिकारीयों से मिलेंगे । शांडिल्य ने कहा उन्हें मीडिया से जानकारी मिली है कि धमकी देने वाले नरेंद्र सिंह उर्फ़ सन्नी को अम्बाला बलदेव नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर उसकी जमानत भी करवा दी । लेकिन बलदेव नगर थाना प्रभारी व मॉडल टाउन चौंकी प्रभारी ने यह भी नहीं बताया कि उन्हें धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है जबकि आधी रात्रि में मॉडल टाउन चौंकी प्रभारी ने वीरेश शांडिल्य से शिकायत ली और धमकी देने वाले की रिकार्डिंग ली लेकिन धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया शिकायतकर्ता को ही आरोपी के गिरफ्तार होने की जानकारी नहीं दी और आरोपी के गिरफ्तार होने की जानकारी दी जाती तो अपने वकीलों के साथ आरोपी की जमानत का विरोध करते l शांडिल्य ने दावा किया कि अम्बाला पुलिस के कुछ अधिकारी राजनितिक दवाब में उन्हें मरवाने की साजिश रचे हैं